मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी और वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक गंगा मेले में गंगा घाट पर पिंक बूथ यानी महिला घाट का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही संस्थान के पदाधिकारियों ने गंगा तट के किनारे पर दो किमी लंबा क्लीन ड्राइव चलाकर क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। संस्थान की महिला टीचर्स एवं छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।
स्वच्छता अभियान चलाया
इस अवसर पर समूह अध्यक्ष डॉ.सुधीर गिरि ने कहाकि हम सभी ने सघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने मेले में श्रद्धालुओं और दुकानदारों को 10 हजार इको फ्रेंडली बैग बांटे। साथ ही गंगा मेले को पूरी तरह पॉलिथीन मुक्त बनाने का आवाहन किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधान सलाहकार डॉ.वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडे, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। दिव्या गिरिधर, डॉ। सीपी सिंह, डॉ। शरद सचान, डॉ। शरद चौधरी, एसएस बघेल, अरुण गोस्वामी, देव प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी सेवानिवृत्ति रमेश सिंह, सीओ गुरदयाल सिंह, आनंद नगर, डॉ। स्नेहलता गोस्वामी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।