मेरठ (ब्यूरो)। शर्मा स्मारक हॉल में शहरवासियों को नवीनतम जादुई चमत्कारों के साथ जादूगर ओपी शर्मा जूनियर का अजूबा मायाजाल देखने को मिलेगा। शुक्रवार को मुख्य अतिथि यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ। सोमेंद्र तोमर और विशिष्ट अतिथि कमल दत्त शर्मा ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान पहले शो को लोगों ने खूब एज्वॉय किया।
अतिथियों ने सराहना की
इस मौके पर मुख्य अतिथि सोमेंद्र तोमर ने कहाकि जादू यानि मैजिक एक आर्ट है। इसे सीखने के लिए कई साल की तपस्या लगती है। इसी तपस्या और लगन के बलबूते ओपी शर्मा ने जादू की दुनिया में देश-विदेश में अपना नाम कमाया है। उन्होंने कहाकि टेक्नोलॉजी के इस युग में ये कार्यक्रम ऐसे हैं जहां पर लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर एन्जाय कर सकते हैं।
हैरान हो गए दर्शक
इसके बाद उदघाटन शो में जादू का पिटारा खुला तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गईं। कई प्रोग्राम को देखकर दर्शकों ने दांतो तले अंगुली दबा ली। जलती मशाल से जब कबूतर निकले तो सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद इन्हीं सफेद कबूतरों को अतिथियों ने उड़ाकर मेरठ में शांति का संदेश दिया।
हाइटेक जादू ने मन मोहा
इसके बाद जादुई करिश्मों की जो मायावी दुनिया शुरू हुई उसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। जादुई करिश्मे के बीच माइम मैजिक यानि एक पुतले का खोपड़ी से हवा में बातें करना सभी को अचंभित कर गया। वहीं, जादूगर ओपी शर्मा ने पहल झपकते रूप बदलता तिलिस्मी चेहरा को दिखाकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद विशालकाय डायनासोर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के अलावा ड्रिल ऑफ डेथ ने लोगों को हैरान कर दिया। अत्याधुनिक संगीत और साज सज्जा के साथ प्रस्तुत इस दो घंटे के शो में दर्शकों ने खूब आनंद लिया। आखिरी में सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।