मेरठ (ब्यूरो)। बुधवार को 9वां अंतरराष्ट्र्रीय योग दिवस का आयोजन पतंजलि योग परिवार तहसील मोदीनगर एवं पतंजलि वैलनेस सीकरी कला द्वारा किया गया। नौवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत योग सप्ताह कार्यक्रम में बिना रुके बिना थके डॉ। ऋतु सांगवान प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा योग किया गया।

मोटे अनाज को करें ग्रहण
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। परम पूज्य स्वामी आरोग्य देव ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन आदि कराए। बुधवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमिदान दाता माता दयावती शर्मा ने की। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ ऋतु सांगवान ने मुख्य अतिथि स्वामी आरोग्य देव के सानिध्य में पतंजलि सिकरी कलां मोदीनगर जिला गाजियाबाद में संगोष्ठी का आयोजन किया व योग की हमारे जीवन में उपयोगिता के विषय में बताया व योग को प्रतिदिन जीवन में शामिल करने को लेकर एक प्यारा सा संदेश दिया।

अहार विहार को प्रेरित किया
सभी को आहार विहार व मोटे अनाज को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। पतंजलि योग परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग लिया। मंच का संचालन प्रेमचंद्र सैनी तहसील प्रभारी पतंजलि योग समिति मोदीनगर एवं निदेशक करतार सिंह भाटी जिला शहर प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट गाजियाबाद ने किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर चेयरमैन विनोद वैशाली बीजेपी जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, बीजेपी वरिष्ठ नेता पवन सिंघल, वरिष्ठ समाजसेवी बबली गुर्जर, वरिष्ठ नेता राम किशोर अग्रवाल, वार्ड नंबर 12 के सभासद पीतम सैनी, वार्ड नंबर 19 के सभासद प्रवीण गुर्जर, वार्ड नंबर 21 के सभासद सोनू धामा, सीकरी कला से बीजेपी नेता एडवोकेट प्रमोद शर्मा, सागर चौधरी, डॉक्टर ऋतु सांगवान आदि मौजूद रहे।