मेरठ, ब्यूरो। गौरतलब है कि भैया दूज पर हर साल डेढ़ से दो लाख यात्री मेरठ रीजन के पांचों डिपो की बसों से सफर करते थे पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते मामूली फर्क यात्रियों की संख्या में देखा गया था, लेकिन इस साल संक्रमण की दर का पूरा असर यात्रियों पर खत्म हो गया। यात्रियों ने जमकर रोडवेज बसों में सफर किया। वापसी के लिए करीब 2 लाख यात्रियों ने बसों में सफर किया। देर शाम तक यात्रियों की संख्या बढ़ती देख रोडवेज अधिक व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
भैया दूज पर यात्रियों की संख्या काफी अच्छी रही थी। वहीं वापसी में यात्रियों की संख्या उसी एवरेज में रही। सभी रूटों पर बसों की भरपूर व्यवस्था रही है। सिर्फ कुछ जगह जाम के कारण बसें देरी से डिपो में पहुंची।
- केके शर्मा, आरएम