मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में बच्चों को स्पोट्र्स का महत्व बताया गया। स्पोट्र्स फेयर में हिस्सा लेने के बाद सभी पेरेंट्स ने पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान पेरेंट्स ने अपने अनुभव साझा किए।

पीटीएम की जरूरत बताई

डायरेक्टर डॉ। मोहिनी लांबा ने संबोधित किया। उन्होंने पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग और स्पोट्र्स के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग क्यों जरूरी हैं। इसके बाद पेरेंट्स ने बच्चों के साथ मिलकर गेम्स खेले और खूब फन किया। टीचर्स ने पेरेंट्स को बताया कि वो अपने बच्चों को इसी तरह फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें, ताकि उनको एक्टिव व फिट बनाया जा सके।

खानपान का रखें ध्यान

उन्होंने बताया कि सर्दियों में बच्चों के खानपान का भी ध्यान रखें। ताकि उनको बीमारियों से भी बचाया जा सके। इस मौके पर स्कूल को-ओर्डीनेटर प्रेरणा लांबा, साक्षी शुक्ला, आयुषी शर्मा, इप्सा जैन, विकास कुमार, अतुल कश्यप मौजूद रहीं। वहीं, डायरेक्टर डॉ। मोहिनी लाम्बा ने सभी को नए साल की बधाई दी।