मेरठ (ब्यूरो)। आज से सीसीएसयू में नई शिक्षा नीति के तहत यूजी फस्र्ट सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हो रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों में यूजी-पीजी की मुख्य परीक्षा भी शुरू होने वाली हैं। मगर हर साल की तरह इस साल भी पेपर कोड की समस्या स्टूडेंट्स को झेलनी पड़ रही है। स्टूडेंट्स के परीक्षा फॉर्म में पेपर कोड गलत लिखे आ रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स कोड सही कराने के लिए यूनिवर्सिटी का रुख कर रहे हैं। उनको चिंता सता रही है कि कहीं उनको दूसरे कोड का पेपर न देना पड़ जाए।

साइबर कैफे पर थोपी जिम्मेदारी
स्टूडेंट्स यूजी व पीजी के परीक्षा फार्म भर चुके हैं। फार्म में डाउनलोड करने पर पेपर कोड गलत आ रहे हैं। जिस पेपर का कोड 201 है। उसकी जगह 301 शो हो रहा है। जबकि 809 की जगह 708 कोड लिखा आ रहा है। वहीं, 107 की जगह 207 पेपर कोड आ रहा है। ऐसे विभिन्न कोड हैं जिनमें समस्या आ रही है। स्टूडेंट््स इस समस्या को लेकर परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच रहे हैं। जहां पर वह पेपर कोड चेंज कराने के लिए एप्लीकेशन दे रहे हैं। वहीं, यूनिवर्सिटी इसका मुख्य कारण ऐसे स्टूडेंट्स को ठहरा रही है जो फॉर्म भरने के लिए साइब कैफे पर निर्भर हैं। साइबर कैफे से ही पेपर कोड भरने में अक्सर गलतियां होती हैं। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा स्टूडेंट्स को कमरा नंबर 103 में समस्या का सॉल्यूशन कराने के लिए भेजा जा रहा है।

वीसी ने ली बैठक
एनईपी के तहत 12 अप्रैल से 194 केंद्रों पर दो पालियों में मेजर व माइनर कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा आयोजित होगी। सीसीएसयू सहित संबंधित कॉलेजों में 85 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इससे पहले सोमवार को वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए सचल दस्तों को अलर्ट रहना होगा। यदि किसी केंद्र पर कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाता है तो स्टूडेंट्स के साथ ही केंद्र पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह रहेगा पेपर का समय
सुबह 7 से 10 बजे तक
सुबह 7 से 9 बजे तक
सुबह 11 से 2 बजे तक

कोट्स
मेरे परीक्षा फॉर्म में पेपर कोड बदला आया है। ठीक करवाने के लिए एप्लीकेशन दी है। यूनिवर्सिटी ने दो दिन में समस्या सॉल्व करने का आश्वासन दिया है।
अनुज

मुख्य परीक्षा की अभी डेटशीट नहीं आई है। इसलिए कोशिश है कि डेटशीट आने से पहले ही समस्या का समाधान हो जाए ताकि पेपर के दौरान परेशानी न हो।
नबाव

पेपर की तैयारी के साथ ही पेपर कोड ठीक कराने जैसी समस्या आ रही है। पेपर कोड सही कराने के लिए कमरा नंबर 103 में एप्लीकेशन दी है। दो दिन में सही होने का आश्वासन मिला है।
शुभम

वर्जन
दरअसल, ये उन स्टूडेंट्स के साथ होता है जो साइबर कैफे के भरोसे सबकुछ छोड़ देते हैं। यूनिवर्सिटी स्तर से स्टूडेंट्स के हित को देखते हुए फार्म को ठीक कराया जा रहा है।
-धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू