मेरठ (ब्यूरो)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। राम मंदिर के भव्य निर्माण का सपना हर हिंदूवादी का है। करीब 500 साल का सपना अब पूरा हो रहा है। 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न देशभर में मनाया जाएगा।
ऑनलाइन पूजा की तैयारियां
श्रद्धालुओं ने घर-घर में रामलला के स्वागत में तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में अनुष्ठान के लिए पंडित जी का शेड्यूल भी टाइट है। लोगों को घरों में पूजन के लिए पंडित जी तलाशने पर भी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में पंडित भी भक्तों को ऑनलाइन लाइव देखकर पूजन करने की एडवास दे रहे हैं।
सभी है बिजी कार्यक्रमों में
22 जनवरी को सबसे ज्यादा कार्यक्रम है। इसलिए अनुष्ठान कराने के लिए पंडित जी का भी शेड्यूल बिजी है। अधिकतर पंडित जी 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कहीं न कहीं किसी कार्यक्रम में बुक है। यहां तक जो संस्कृत विद्यालयों में भी बच्चे कर्मकांड सीख रहे हैं, वो भी अपने घरों के पास के मंदिरों में पूजन के लिए घरों में लौट गए है। ऐसे में तलाशने पर भी पंडित जी को 22 में बुलाना मुश्किल हो पा रहा है।
वीडियो से चलेगा काम
शास्त्रीनगर निवासी उमा शर्मा ने बताया कि पंडित जी ने कहा है कि वे 22 जनवरी को कई कार्यक्रमों में बिजी है। इसलिए वीडियो बनाकर पूजन की प्रक्रिया भेज देंगे। अब हम लोग उसे देखकर ही पूजन करेंगे। रजबन निवासी ज्योति ने बताया कि 22 को अनुष्ठान कराने के लिए पंडित जी का शेड्यूल बिजी है। उन्होंने कहा है कि जहां वे पूजन कराएंगे, उसे सोशल मीडिया पर लाइव चलाएंगे। अब उसको देखकर ही पूजन करेंगे। यही नहीं, पंडित जी दक्षिणा भी ऑनलाइन लेंगे।
कई सारे कार्यक्रमों में जाना है, मंदिर में भी कार्यक्रम है, हमने तो सभी को बोला है हम मंदिर से लाइव चला देंगे, सब पूजन बताकर करेंगे, जिसको करना है अपने अनुसार पूजन को देखकर कर सकते हैं।
पं। विवेकदत्त शर्मा
मंदिर में बकायदा लाइव कार्यक्रम चलाया जाएगा, एलईडी भी लगा रहे हैं। लोगों को वीडियो में पूजन विधि भेजी जाएगी, ताकि वो अपने घर पर आराम से कर सकें।
पं। श्रीधर त्रिपाठी
मेरे कई शिष्य है जो अपने घरों के पास के मंदिर में कार्यक्रमों में बुक है, मैं भी विडियो बनाकर लोगों को भेज दूंगा, और जहां भी कार्यक्रम में जाऊंगा लाइव चलाऊंगा ताकि लोग उसे देखकर राम जी का पूजन कर सकें।
पं। दिनेशदत्त शर्मा
हमने अपने मंदिर में पूजन रखा है। वो लाइव चलाएंगे, ताकि लोगों को घरों में पूजन करने के लिए आसानी हो, क्योंकि लोगों के कॉल आ रहे हैं लेकिन हम व्यस्त है।
पं। चिंतामणि जोशी