मेरठ, (ब्यूरो)। शहरवासियों को अपने भुवनेश्वर कुमार यानि भुवी से बहुत ही उम्मीदें है, वहीं भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि इस मौके को वो किसी भी हाल में चूकना नहीं चाहते हैं। भुवनेश्वर के मुताबिक वे देशवासियों और मेरठवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। टीम इंडिया भी शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान से मैच जीतेगी। वो पाकिस्तान के खिलाडिय़ों की गिल्लियां उड़ाएंगे। इसकी पूरी तैयारी में है।

पाक से मैच आज
यूएई की सरजमीं पर टी 20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला पाक के खिलाफ आज होने जा रहा है। ऐसे में शहरवासियों ने संडे को घूमने का प्लान बदल दिया है। सभी को सिर्फ वल्र्ड कप मैच देखने के लिए क्रेज है। उधर भारतीय विश्व कप टीम में भुवनेश्वर टीम के अहम गेंदबाज के तौर पर शामिल है। ऐसे में सभी मेरठ वासियों को उनसे खास उम्मीदें है। भुवनेश्वर के होम ग्राउंड भामाशाह पार्क से लेकर उनके कोच को भी भुवी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। भुवनेश्वर का कहना है कि उनकी टीम पाक को एकतरफा हराएगी। इसकी उनको उम्मीद हैं, जिसमें वो यकीनन पाक के खिलाडिय़ों की विकेट चटकाएंगे।


भुवनेश्वर ने बताया कि उनकी एक दो दिन पहले ही घरवालों से बात हुई व दोस्तों से भी फोन पर बात हुई थी, वो उनके लिए बहुत ही प्रार्थना कर रहे हैं, आज कुछ न कुछ जरूर करके दिखाएंगे।

बेहतर रहा है प्रदर्शन
भुवनेश्वर ने पहला अंतरराष्ट्रीय वन डे टी 20 और टेस्ट मैच क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अपना पहला विकेट बल्लेबाज को बोल्ड कर लिया। उन्होनें टी 20 में नासिर जमशेद, पहले अंतराष्ट्रीय वन डे में मोहम्मद हफीज व टेस्ट में डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड किया था।


क्या कहते हैं एक्सपर्ट
भुवनेश्वर युवा खिलाडिय़ों के लिए उनके रोल मॉडल बन चुके हैं, मेरठवासियों के साथ देश में सभी क्रिकेट प्रेमियों को उनसे बहुत ही उम्मीदें हैं।
संजय रस्तोगी, क्रिकेट कोच


भुवनेश्वर शानदार गेंदबाज हैं। बड़े मैचों में उनका हमेशा से शानदार प्रदर्शन रहा है। पाक के खिलाफ मैच में वह यकीनन उभरेंगे और पाक को हराने में उनका बड़ा योगदान रहेगा।
युद्धवीर सिंह, निदेशक, यूपीसीए

हमेशा से भुवनेश्वर का प्रदर्शन तारीफ ए काबिल रहा है, खासतौर पर पाक के खिलाफ तो हमेशा से ही भुवनेश्वर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, अब भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।
-राकेश गोयल, सचिव, एमडीसीए