मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गईं। एमडी अरविंद मल्लपा बंगारी ने समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारित कराया। जन सुनवाई में मंगलवार को कुल 14 शिकायतें जनपद मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ से आईं। तीन शिकायतें निस्तारित की गई। 11 शिकायतों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई की
जन-सुनवाई कार्यक्रम में खंड स्तर पर अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा और मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा जन-सुनवाई की गई। इसमें खंड एवं मंडल स्तर पर कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें 151 (लगभग 94.37 प्रतिशत) शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, एके सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल- द्वितीय, संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल मेरठ, एसके गोयल अधिशासी अभियन्ता, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), संजय कुमार मौर्य अवर अभियन्ता (मुख्यालय) और सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।