मेरठ (ब्यूरो)। हालांकि, अब एडमिशन की प्रक्रिया को 25 अक्टूबर तक पूरा कराया जा सकता है। कॉलेजों में शुक्रवार को पहले दिन स्टूडेंट्स की भीड़ रही।

25 तक मौका
कॉलेज आए छात्रों के पहले डॉक्युमेंट वेरिफाई कराए गए। इसके साथ ही जिनके डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने से रह गए, वो आज यानि शनिवार को पूरी की जाएगी। फिलहाल, 25 अक्टूबर तक पहली मेरिट से एडमिशन का मौका है।

अभी है मौका
पीजी के लिए पहले दिन शुक्रवार शाम पांच बजे तक टोटल 925 एडमिशन हो सके हैं। मेरठ के कॉलेजों में अभी कम ही एडमिशन हो सके हैं। फिलहाल छात्रों के पास 25 अक्टूबर तक का समय है।


कैम्पस की पीजी मेरिट

सब्जेक्ट अनरिर्जव ओबीसी एससी एसटी
एमए कैम्पस सीबीपीएस 49.18 00 47 00
एमए योगा 73.31 67.90 64.64 00
एमकॉम 66.35 60.45 64.77 00
एमएससी फिजिक्स 80.77 78.3 0 74.70 00
एमएससी स्टेट 68.40 62.15 48.15 00
एमएससी बायो 73.80 64.55 65.70 00
एमएससी कैमिस्ट्री 84.40 77.10 71.23 00
एमए पॉल्टिकल साइंस 65.00 58.82 53.82 00

कॉलेजों में ये हुए एडमिशन
कॉलेज कोर्स सीटे एडमिशन
डीएन केमिस्ट्री 3्र0 4
डीएन बायो 20 4
आईएन हिंदी 60 3
आईएन पॉलिटीकल साइंस 60 2
एनएएस सोशलोजी 60 1
आरजी पॉलिटिकल साइंस 60 1
आरजी इको 60 1
आरजी ड्राइंग एंड पेंटिंग 20 2
आरजी कॉमर्स 60 2
आरजी जूलोजी 20 1
आरजी केमिस्ट्री 30 2
कनोहरलाल होमसाइंस 60 2
कनोहरलाल ड्राइंग पेंटिंग 30 1
कनोहरलाल पॉलिटीकल साइंस 60 1
कनोहरलाल हिंदी 60 3
शहीद मंगलपांडे हिंदी 60 6
शहीद मंगलपांडे इंग्लिश 60 1
शहीद मंगलपांडे स्टेट 60 1
शहीद मंगलपांडे कॉमर्स 60 1

स्टूडेंट्स को अब 25 अक्टूबर तक पहली मेरिट से एडमिशन का समय दे दिया गया है, स्टूडेंट्स अपने एडमिशन कॉलेजों में जाकर करवा सकते हैं।
प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी सीसीएसयू