मेरठ, (ब्यूरो)। मेरठ में सीबीएसई एग्जाम को लेकर 70 सेंटर बनाए गए है। इनमें लगभग 14 हजार हाईस्कूल व 11 हजार 500 स्टूडेंट्स इंटर के शामिल होंगे। कोविड से बचाव के लिए एग्जाम रूम में 12 ही स्टूडेंट्स की सीटिंग का अरेंजमेंट रहेगा। वहीं कमरों में दो स्टूड़ेंट्स के बीच एक मीटर की दूरी पर बैठने का इंतजाम किया गया है। परीक्षा का समय इस बार 11.30 सुबह रखा गया है। परीक्षा 90 मिनट होगी। वहीं सुबह 10.45 के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
क्या कहते है स्टूडेंट्स
एमसीक्यू बेस एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। इसकी स्कूल ने हमें पूरी तैयारी करवाई है।
आदिबा, स्टूडेंट
हमारे स्कूल टीचर्स ने हमें एग्जाम की प्रैक्टिस करवाई है। मैैं पहली बार एमसीक्यू बेस एग्जाम दूंगा।
अक्षय, स्टूूडेंट
टीचर्स ने हमें बताया है कि पहली बार ओएमआर शीट बेस एग्जाम दे रहे हो, सब समझकर आराम से करना।
सागर, स्टूडेंट
इनका है कहना
हमारी पूरी तैयारी है। बच्चों को भी सब कुछ समझा दिया गया है। बाकी टीचर्स ने भी पूरी तैयारी की है, सेनिटाइजेशन व मास्क का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल
केंद्रों की पूरी तैयारी है, सभी को सेनिटाइज किया गया है। इसके साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर चेकिंग की व्यवस्था भी कर ली गई है।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी
हमने पूरी तैयारी कर ली है। एग्जाम को लेकर सभी तैयारी की जा चुकी हैं। सेंटर पर चेकिंग के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
सतीश कुमार, प्रिंसिपल, शांति विद्यापीठ
क्या है एमसीक्यू बेस एग्जाम
सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बार एमसीक्यू बेस एग्जाम है। इनकेउत्तर ओएमआर शीट पर ही दिए जाएंगे। रफ वर्क के लिए अलग से शीट दी जाएगी। सभी परीक्षाओं केऑब्जरवर नियुक्त होंगे, इनकी देख-रेख में परीक्षा होगी। उन्होनें बताया कि टर्म वन की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र स्कूलों में प्रत्येक परीक्षा के दिन डाउनलोड करके प्रिंट किया जाएगा।
ये भी है महत्वपूर्ण
सीबीएसई केंद्रों में कंप्यूटर यूपीएस लेजर प्रिंटर व फोटो कॉपी की व्यवस्था कर ली गई है।
परीक्षा समाप्त होने पर प्रत्येक दिन सीबीएसई परीक्षा की आंसर की उपलब्ध कराएंगे। जिसके आधार पर ओएमआर शीट पर की जांच शाम चार बजे तक की जाएगी।
सीबीएसई की साइट पर साढ़े चार बजे तक माक्र्स भी अपलोड करने होंगे तथा उसके बाद सभी शीट को पैक करके स्पीड पोस्ट कर रीजनल ऑफिस भेजना होगा।
टर्म 1 की लिखित परीक्षाओं केअतिरिक्त प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की तिथि 23 दिसंबर को है। इस बार इंटरनल एग्जामनर नियुक्त नहीं होंगे।
इस बार कोविड से बचाव के लिए एक क्लास में 12 ही स्टूडेंट्स का सीटिंग अरेंजमेंट रहेगा।