मेरठ ब्यूरो। पहले चरण में जिले में तीन हेल्थ एटीएम शुरू हो चुके हैं, जहां पर मरीजों की जांच की जा रही है।खरखौदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ।प्रफुल्ल वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी।
30 से अधिक तरह की होगी जांच
उन्होनें बताया कि हेल्थ एटीएम में 30 से अधिक तरह की जांच खुद या टेक्नीशियन की मदद से लोग करा रहे हैं।इसके अलावा हेल्थ एटीएम में ऑनलाइन ओपीडी का विकल्प भी है।इसमें दिए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद चिकित्सकों की सूची और नंबर नजर आते हैं। एटीएम के माध्यम से ही इन नंबरों पर संपर्क कर ऑनलाइन परामर्श मरीज ले सकता है। परामर्श से पहले मरीज को पंजीकरण कराना होता है।इसके बाद चिकित्सक के परामर्श के आधार पर मरीज खुद मशीन से अपनी जांच कर सकता है या इसके लिए टेक्नीशियन की मदद ले सकता है। सभी जांच के लिए मशीन में विकल्प दिए गए हैं। एटीएम से बीएमआई, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैचुरेशन, हार्ट रेट, हिमोग्लोबिन, सहित 30 जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया नई सुविधा के अनुसार हेल्थ एटीएम से चिकित्सक से परामर्श के बाद अगर जांच की जरूरत पड़ती है तो हेल्थ एटीएम से ही मरीज जांच कर सकता है।जांच रिपोर्ट को मरीज पंजीकरण नंबर के अनुसार एटीएम ऑनलाइन चिकित्सक के पास भेज देगा। इसके आधार पर चिकित्सक मरीज की स्थिति जान पाएंगे। इसके बाद दवा दी जाएगी। जांच की जरूरत नहीं पडऩे पर चिकित्सक परामर्श के दौरान एटीएम के माध्यम से मरीज को दवा लिखकर दे देंगे।
पर डे हो सकेगी 15 मरीज की जांच
लैब टेक्नीशियन धीरेन्द्र ने बताया सितम्बर 2022 को सीएचसी पर हेल्थ एटीएम मशीन लगी थी।तब से लगातार जांच की जा रही है।उन्होंने बताया प्रतिदिन 10से 15 मरीज हेल्थ एटीएम से अपनी जांच करा रहे है।उन्होंने बताया जांच में ज्यादातर मरीज हाई बीपी,डायबिटीज के मिल रहे हैं। हेल्थ एटीएम से जांच कराने के लिए आयी पांचली निवासी सपना शर्मा और पारुल त्यागी ने बताया हेल्थ एटीएम लगने से तीस प्रकार की जांच की जा रही है। इन जांच का हमें एक भी पैसा नहीं देना पड़ा।