शासन ने उपलब्ध कराई 20 टन प्याज, शासन द्वारा इजिप्ट से किया गया प्याज का आयात

Meerut। प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए शासन द्वारा इजिप्ट से प्याज का आयात किया गया है, जिसमें 20 टन प्याज जनपद मेरठ को दी गई हैं। इसके बाद मंगलवार से 64 रुपये किलो की दर से प्याज को बेचा जाएगा।

64 रुपये किलो प्याज

इस क्रम में सोमवार को डीएम अनिल ढींगरा ने प्याज के स्टॉक को रिसीव करते हुए बताया कि इस प्याज को जनपद मे 64 रूपये प्रति किलों के हिसाब से बेचा जाएगा। प्याज के दाम अधिक होने के कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामन करना पड़ रहा था जिसके दृष्टिगत शासन द्वारा यह व्यवस्था जनपदवासियों के लिए की गई है। इसके लिए काउंटर निर्धारित किए जा चुके हैं।

सर्किट हाउस में मिलेगी सस्ती प्याज

जिला उद्यान अधिकारी मेरठ ने बताया कि शासन दी गई इस 20 टन प्याज का वितरण जिला पूर्ति अधिकारी, कर्मचारी कल्याण निगम, सहकारी समिति और जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय के सहयोग से किया जाएगा। मेरठ का कोई भी व्यक्ति जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय सर्किट हाउस से मंगलवार सुबह 10 बजे से 64 रूपये प्रति किलो की दर से प्याज का खरीद सकता है।