मेरठ ब्यूरो। त्यौहारों के सीजन की शुरुआत होते ही एक बार फिर टमाटर और प्याज घरों की थाली से गुम होता जा रहा है। स्थिति यह है कि हर साल की तरह इस साल भी टमाटर और प्याज का दाम मुंह के स्वाद के साथ ही रसोई का बजट बिगाडऩे लगी है। मौसम में बदलाव और पैदावार में देरी के चलते इस माह की शुरुआत से टमाटर और प्याज के दाम में उछाल जारी है जो कि त्यौहारों तक जस का तस रहने की उम्मीद है। हालांकि शहर की सबसे बड़ी और प्रमुख नवीन सब्जी मंडी में टमाटर और प्याज की स्थिति अभी कंट्रोल में है लेकिन यहां भी जल्द कमी हो सकती है।
पुराना स्टॉक खत्म नए का इंतजार
गौरतलब है कि गत माह टमाटर प्याज की फुटकर कीमतें शहर के सभी इलाकों में एक साथ बढऩा शुरु हुई थी। जिसके चलते बुधवार तक प्याज का दाम 80 रुपये और टमाटर का दाम 100 रूपए से पार पहुंच गया था। जबकि गत सप्ताह तक टमाटर, प्याज का दाम शहर के सभी इलाकों जिसमें लालकुर्ती, भूमियापुल, खत्ता रोड, गोला कुंआ, फूलबाग, हापुड रोड, मोहनपुरी, कैलाश पुरी, जयदेवीनगर आदि में 60-70 रुपये किलो तक सीमित था। मंडी आढ़तियों की मानें तो टमाटर प्याज की पुरानी फसल का स्टॉक अब स्टोर में खत्म होता जा रहा है। ऐसे में जैसे जैसे इन सब्जियों की शार्टेज हो रही है दाम बढ़ रहा है। जब तक नई फसल बाजार में नही आती यह तेजी जारी रहेगी।
मंडी में अभी भी राहत
वहीं अगर शहर की दोनो प्रमुख सब्जी मंडी नवीन व लोहियानगर सब्जी मंडी की बात करें तो अभी तक मंडी में टमाटर और प्याज की कीमत कुछठ कंट्रोल में है। मंडी में टमाटर अभी 70 रूपए किलो और प्याज 55- 60 रुपये प्रति किलो तक रुका हुआ है। लेकिन मंडी के आढतियों की मानें तो इस सप्ताह से मंडी में भी दाम बढऩा शुरु हो जाएंगे क्योंकि स्टोर रूम से टमाटर व प्याज का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली तक यह तेजी जारी रहेगी और टमाटर प्याज 100 रुपए प्रति किलो के आसपास तक पहुंच जाएंगे।
एमपी की फसल दे रही राहत
नवीन मंडी के अध्यक्ष पदम सैनी ने बताया कि मुख्य रूप से प्याज पुणे, नासिक से आता है। साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर, करनाल और यूपी के झांसी-बांदा की बेल्ट में भी इसकी खेती होती है। महाराष्ट्र में नर्सरी समय से पहले और यूपी में देर से लगाई जाती है, यही वजह है कि वहां पैदावार जल्दी और यहां देर से होती है। अब नासिक की प्याज यूपी के बाजार से खत्म हो चुकी और एमपी की प्याज का स्टॉक बचा हुआ है। यही हाल टमाटर का है इसका स्टॉक भी अब तेजी से खत्म हो रहा है इसलिए दाम बढेंगे।
इस माह टमाटर प्याज के दाम में अभी इजाफा जारी रहेगा। नई फसल के आने के बाद भी दाम में राहत मिलेगी जोकि इस माह के अंत तक मंडी में आना शुरु हो जाएगी।
- पदम सैनी, नवीन सब्जी मंडी अध्यक्ष
नवीन सब्जी मंडी में प्याज की आवक घट रही है। गत सप्ताह तक 20 से 25 ट्रक आ रहे थे, जो अब 15 तक सीमित हो गए हैं। इसलिए दाम बढ़ रहे हैं।
- भूषण शर्मा, आढ़ती