मेरठ (ब्यूरो)। मौसम में बदलाव के साथ ही घर-घर बीमारी का प्रकोप फैल गया है। बुखार, खांसी, नजला, डायरिया ने लोगों को परेशान किया है। बीमारी का आलम यह है कि जिलेभर में बीते 30 दिन में तकरीबन एक करोड़ रूपये की पैरासिटामोल की खपत हो चुकी है। मेडिकल स्टोर्स पर इन दिनों सबसे अधिक मांग इन्हीं बीमारियों की दवाओं की हो रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि वायरल का प्रकोप है। हरउम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। छोटे बच्चों पर असर अधिक हो रहा है।

हर दिन खप रहीं टेबलेट दवा
विक्रेताओं के मुताबिक जिले में हर दिन लाखों की संख्या में रिटेल और होलसेल में पैरासिटामोल की गोलियों की खपत हो रही है। एक आंकड़े के मुताबिक जिलेभर में महीने में एक करोड़ की पैरासिटामोल की दवा खप चुकी हैं। हर दिन तीन-साढ़े तीन लाख रूपये की ये दवा बिक रही है। बढ़ती खपत को देख होलसेलर्स कंपनियों को लगातार डिमांड भेज रहे हैं । साथ ही इन बीमारियों से जुड़ी अन्य दवाइयों की खपत भी चार गुना हो गई है।

तेजी से फैल रहा एंफ्लुएंजा
चिकित्सक बताते हैं कि मानसून शुरु होते ही मेरठ वासियों को एंफ्लुएंजा ने घेरना श्ुारु कर दिया है। मरीजों में तेज बुखार के साथ ही गले, नाक और स्किन एलर्जी की शिकायतें बढऩे लगी है। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में ही लगभग पांच से सात हजार मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। वहीं जिलेभर में प्राइवेट और सभी सरकारी अस्पतालों में हर दिन 30 से 35 हजार मरीज पहुंच रहें हैं। इसमें 30 फीसदी बच्चे शामिल हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों में बुखार के साथ ही जोड़ों में दर्द, थकान, सांस की तकलीफ जैसी समस्याएं भी मिल रही हैं। लक्षण मिलते ही मरीज को तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए।

यह बरतें सावधानी
बासी खाना न खाएं, खाने को ढककर रखें
एसी का प्रयोग कम से कम करें
फ्रि ज की ठंडी चीजों को तुंरत न खाएं
ठंडा पानी पीने से बचें
हल्का खाना खाएं
बच्चों को ठंडे-गर्म से बचाकर रखें

इनका है कहना
बुखार की दवाइयों की मांग तेजी से बढ़ रही है। रिटेल और होलसेल में सप्लाई लगातार की जा रही है। अनुमान के मुताबिक एक महीने में एक करोड़ से अधिक की बुखार की दवाइयों की खपत जिले भर में हो चुकी है। बीमारियां यदि और फैलती हैं तो यह मांग और भी बढ़ जाएगी।
रजनीश कौशल, दवा व्यापारी, खैर नगर

बुखार की दवाओं की मांग तेजी से बढ़ी है। हर घर में बुखार के मरीज सामने आ रहे हैं। हम लगातार कंपनियों को डिमांड भेज रहे हैं। इस मौसम में मरीज बढ़ते हैं। लोग बुखार की दवाइयों को मेडिकल किट में भी रखने लगे हैं।
मनोज अग्रवाल, दवा व्यापारी

बारिश के दिनों में फंगस और वायरस तेजी से फैलते हैं और बीमारी बढ़ती है।इन दिनों खास खाने-पीने का ख्याल रखना जरूरी है। बच्चों में डायरिया और वायरल के काफी केस मिल रहे हैं।
डॉ। कौशलेंद्र, एमएस, जिला अस्पताल

बच्चों की इम्यूनिटी काफी वीक होती है। वह जल्दी बीमारियों की चपेट में आते हैं।इस मौसम में खास एहतियात की जरूरत होती है।
डॉ। वीके बिंद्रा, वरिष्ठ फिजिशियन