मेरठ, (ब्यूरो)। शिलान्यास कार्यक्रम से युवाओं को जोडऩे का हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी तो शामिल होंगे ही, स्थानीय युवाओं को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इसके लिए जनपद के 14 कॉलेजों को पत्र जारी कर डेढ़ हजार एनसीसी कैडेट व एनएसएस के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में भेजने की व्यवस्था करने के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अंजू सिंह ने निर्देश दिए हैैं। सभी कैडेट सुबह दस बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मेरठ कालेज से दो सौ कैडेट कार्यक्रम में शामिल होंगे। जबकि अन्य कालेजों से सौ-सौ कैडेट पहुंचेंगे।

इन कॉलेजों से आएंगे कैडेट
शहीद मंगल पांडे कॉलेज माधवपुरम, राजकीय कालेज महाविद्यालय खरखौदा, मेरठ कालेज मेरठ, एनएएस कालेज, डीएन कालेज रेलवे रोड चौराहा, इस्माइल नेशनल महिला कालेज, आरजी पीजी कालेज, कनोहर लाल कालेज, सेंट जोजफ गल्र्स कालेज सरधना, एएस कालेज मवाना, कृषक कालेज मवाना, एसजी कालेज सरूरपुर, शिवनाथ सिंह शांडिल्य कालेज माछरा, एसएसएस कालेज रासना।