मेरठ (ब्यूरो)। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मेडिकल शिक्षा के लिए चिकित्सकों की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत मेडिसन विभाग की सीटों को बढ़ाकर अब 18 कर दिया गया है। एमडी फार्माकोलॉजी में 2 सीट को बढ़ाकर 4 सीटें कर दिया है। इसके साथ ही एमडी बायोकेमिस्ट्री की 3 सीटें प्रथम बार स्वीकृत की गई हैं।

25 सीटों का हुआ इजाफा
गौरतलब है कि प्रधानाचार्य डॉ। आर सी गुप्ता ने विभिन्न विभागों की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया था कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करें। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। इसकी विस्तृत रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी।

बढ़ाई गईं सीटें
प्रधानाचार्य ने बताया कि 25 फरवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मेडिसीन विभाग में पहले से 8 सीटें स्वीकृत थीं उन्हें बढ़ाकर अब 18 कर दी गयी हैं और एम डी फार्माकोलॉजी में 2 सीट को बढ़ाकर 4 सीटें कर दिया है साथ ही साथ एम डी बायोकेमिस्ट्री की 3 सीटें प्रथम बार स्वीकृत की गयी हैं।

जल्द शुरु होगा पाठ्यक्रम
मीडिया प्रभारी डॉ। वीडी पांडेय ने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के मेडिसिन, फार्माकोलॉजी एवम बायोकेमिस्ट्री विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 1 फरवरी को सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। इनमें एमडी मेडिसिन की पहले से ही 8 सीटें और एमडी फार्माकोलॉजी की 2 सीटें पहले से ही स्वीकृत थी। एमडी बायोकेमिस्ट्री पाठ्यक्रम प्रारंभ होना है। प्रधानाचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने एनएमसी निरीक्षण प्रभारी डॉ। गौरव गुप्ता आचार्य सर्जरी विभाग, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ। आभा गुप्ता, विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी विभाग डॉ। मोनिका शर्मा विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री विभाग डॉ। कृष्ण गोपाल को बधाई दी।