मेरठ ब्यूरो। आज के दौर में सफलता का मानक सिर्फ पढ़ाई यानि एकेडमिक नहीं है। इसलिए कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि समाज ने जो पैमाना तय किया है। वही सफलता का मानक है। आज स्पोट्र्स, पत्रकारिता, संगीत आदि विभिन्न क्षेत्रों में कुछ भी हो सकता है। हमें जीवन में आगे क्या करना है। इसके लिए गहनता से चिंतन करना होगा। क्योंकि अगर आपने यहां पर गलती कर दी, तो फिर आगे सही करना बहुत मुश्किल होगा। यह बात आईआईएमटी प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड फंक्शन के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कही। इस दौरान छात्रों को सक्सेस की टिप्स दीं।
कठिन मेहनत की सीख दी
उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि स्टूडेंट्स ने बहुत कठिन परिश्रम करके यह स्थान हासिल किया है। छात्रों ने अपनी मेहनत के दम पर अपने पेरेंट्स, स्कूल और समाज का नाम रोशन किया है। जीवन में हमें क्या करना है इसके लिए गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। हो सकता है आपकी मेंटल च्वाइस कॉमर्स की हो, लेकिन आपके पेरेंट्स साइंस का प्रेशर बनाएं। ऐसे में आप खुद फैसला करें। आप जिस क्षेत्र में अच्छा कर सकते हैं, उसे ही चुनें।
जीवन में कभी निराश न हों
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जीवन में परेशानियां आएंगी, लेकिन आप निराश न हों। हमेशा मोटिवेट रहें और अपने टारगेट पर केंद्रित रहें। वे स्टूडेंट्स परेशान न हों, जिनके अच्छे अंक नहीं आए हैं। अक्सर जो औसत छात्र होते हैं वे जीवन में अधिक सफल होते हैं।
गर्व करें पर घमंड नहीं
एसएसपी ने छात्रों को सीख देते हुए कहाकि मेधावी छात्र इस बात पर घमंड न करें कि हमारे बहुत अच्छे माक्र्स आए हैं। इसी तरह कम नंबर पाने वाले छात्र आगे बढऩे की प्रेरणा लें। आपको बहुत कुछ समाज को देना है। व्यक्तिगत तौर पर ऐसा कार्य करें जिससे आपको संतोष मिले।
अपना उदाहरण देकर समझाया
एसएसपी ने कहाकि मेरे टेंथ में कम माक्र्स आए थे, लेकिन मैं निराश नहीं हुआ। मैंने 11वीं और 12वीं में मेहनत की। इसके साथ ही मैं स्कूल का टॉपर बना। अगर आप एक बार पिछड़ गए तो भी आप कमी को पूरा सकते हैं।
गुस्से और मैं को त्यागें
इसके बाद आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने स्टूडेंट्स को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपने यह मुकाम पाया है, उसकी सबसे अधिक खुशी अभिभावकों को है। उसके बाद टीचर्स को खुशी होती है। इसके लिए आपको हमेशा लगन से काम करना है खुद को इस काबिल बनाना है कि आपके पेरेंट्स टीचर्स गर्व करें। उन्होंने कहा कि इंटर के बाद अब आपको सोचने का वक्त आया है कि आपको कैसा लीडर बनना है, उसके बारे में सोचने का। आपको सोचना है कि आपको कैसा व्यक्तित्व बनाना है। मेरे अनुसार एक अच्छे लीडर बनना है तो गुस्से को त्याग दो, दूसरा घमंड छोड़ दो मैं निकाल दो तभी आप जीवन में सफल कहलाएंगे।
मेधावियों को बांटे मेडल
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, आईआईएमटी ग्रुप के एमडी डॉ। मयंक अग्रवाल और ग्रुप चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बोर्ड एग्जाम में 85 फीसदी के अधिक माक्र्स पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट बांटे गए। इस दौरान शहर के अधिकतर स्कूलों के टीचर्स और प्रिंसिपल्स भी मौजूद रहे।
क्विज कांटेस्ट मेें बांटे गिफ्ट
कार्यक्रम का संचालन टे्रनिंग हेड एकता शर्मा एवं काउंसलर श्वेता रस्तोगी ने बड़ी खूबसूरती से किया। टे्रनिंग हेड एकता शर्मा ने कहाकि अपने पैशन को पहचानें और उसमें करियर बनाएं। तभी सक्सेज मिलेगी। वहीं श्वेता रस्तोगी ने कहा कि हम अक्सर दूसरों के दवाब में आकर अपने करियर को चूज करते हैं। जीवन में यहीं बड़ी गलती करते हैं। हमें अपनी शक्ति को पहचानकर उस पर काम करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को गिफ्ट बांटे गए।
--------------------
स्टूडेंट्स के जीवन में कई बार दुविधाएं आती हैं, लेकिन हमें हार नहीं मानना चाहिए। यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स को मोटिवेट व सम्मानित करने के लिए किय गया। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ इस कार्यक्रम के जरिए एक प्रयास रहता है कि बच्चों को प्र्रेरित कर सकें। ये अनुभव बहुत ही सकारात्मक रहा। जो आगे भी जारी रहेगा।
डॉ। मयंक अग्रवाल, एमडी, आईआईएमटी ग्रुप
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, ग्रुप एमडी डॉ। मयंक अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। वीपी राकेश आदि ने स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट व मेडल बांटे। इस दौरान निदेशक प्रशासन डॉ। संदीप कुमार, डीएसडब्ल्यू आईआईएमटी यूनिवर्सिटी डॉ। नीरज शर्मा, प्रो। संगीत वशिष्ठ, टे्रनिंग हेड यूनिवर्सिटी एकता शर्मा, करियर काउंसलर श्वेता रस्तोगी, एचओडी विशाल शर्मा, डॉ। वीरेंद्र सिंह, फाइनेंस ऑफिसर नीरज मित्तल, प्लेसमेंट ऑफिसर राहुल जैन, अविनाश सिंह, मीडिया कोर्डिनेटर ऑफ ग्रुप सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में धनश्री के मनमोहक डांस ने समां बांधा।प्रियांशी ने बॉलीवुड गीत कर मन मोह लिया।इससे सभागार तालियों से गूंज उठा।
---------------
ये बोले स्टूडेंट्स और पेरेंट््स
जब मुझे अवार्ड के लिए स्कूल से फोन आया तभी से इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित था। सुबह से ही अपने पेरेंट्स के साथ पहुंच गए थे। मेडल पाकर बहुत अच्छा लगा।
प्रखर, स्टूडेंट
प्रोग्राम में बहुत अच्छा लगा। यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला, एसएसपी सर ने भी हमें बहुत प्रेरित किया। उनकी बात अच्छी लगी कि कम नंबर वाला भी अधिक सफलता पा सकता है। जीवन में हार नहीं माननी चाहिए।
सान्या, स्टूडेंट
पहली बार इस तरह से मुझे सम्मानित किया गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का यह अच्छा कार्यक्रम है। मुझे यहां करियर की महत्वपूर्ण टिप्स मिली।
परमवीर, स्टूडेंट
मैं सुबह से ही प्रोग्राम में आने के लिए बहुत उत्साहित थी। मेरे पेरेंट्स भी साथ थे। वे मुझे सम्मानित होता देखकर बहुत खुश हुए। कई महत्वपूर्ण टिप्स भी मिलीं।
अंशिका, स्टूडेंट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और आईआईएमटी ग्रुप का बहुत आभार है। जो वो हमारे बच्चों के लिए इतना अच्छा सोचते है। इस दौरान बच्चों को बेहतरीन जानकारी मिली है।
नवीन, पेरेंट्स
प्रोग्राम बहुत अच्छा रहा। खासतौर पर जो गेस्ट थे उन्होंने बच्चों के करियर को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। वाकई ही उनकी बातों से पेरेंट्स व बच्चों को सीखने को मिला।
ममता, पेरेंट्स
हमारे बच्चों को सम्मानित किया गया। इसको लेकर दो दिनों से मैं बहुत उत्साहित थी, वाकई ही यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।
कविता, पेरेंट्स
इस तरह के प्रोग्राम से पेरेंट्स को भी खुशी मिलती है। उनको गर्व महसूस होता है कि उनके बच्चों को इतना सम्मान मिल रहा है। उनके बच्चों की मेहनत की कदर हो रही है। वाकई ही यह कदम सराहनीय है।
अखिलेश, पेरेंट्स