मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि क्लास 10 और 12 के स्टूडेंट्स को आवेदन जमा करने के लिए चालान के माध्यम से 100 विलंब शुल्क रुपए का भुगतान करना होगा। स्कूल के प्रधानाचार्यों को परीक्षा शुल्क और छात्र लॉगिन डिटेल आधिकारिक लॉगिन पोर्टल पर 20 नवंबर तक अपलोड करना है।

सुधार विंडों में करे सुधार
स्टूडेंट्स के लिए क्लास 10 और 12 के लिए आवेदन सुधार विंडो 20 से 24 नवंबर तक खुलेगी। स्टूडेंट्स इस संबंध में स्कूल से जुड़ सकते हैं। कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को चालान के माध्यम से पंजीकरण के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। यह पहले 8 नवंबर थी।

24 तक खुलेगी विंडो
क्लास 9 व 11 के स्टूडेंट्स के लिए आवेदन सुधार विंडो 20 से 24 नवम्बर तक खुलेगी। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन किया था वो हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा बिना किसी शुल्क के आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। क्लास 10 व इंटर की सुधार परीक्षा 2021 में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बढ़ाई गई तारीख
इसके साथ ही सुधार परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स को 2022 की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीआईओएस गिरिजेश ने बताया कि बोर्ड ने इस तिथि को स्टूडेंट्स के हित का ख्याल रखते हुए ही बढ़ाया है।