मेरठ (ब्यूरो)। फ्री का पानी पीने वालों को अब नगर निगम ने पानी पिलाने की ठान ली हैनहीं समझे चलो बता देता हूं कि शहरभर में करीब 70 हजार लोग मुफ्त का पानी पी रहे हैैं। मगर अब उन्हें न केवल भविष्य में इस्तेमाल किए जाने वाले बल्कि इस्तेमाल किए जा चुके गए पेयजल का बिल भी चुकाना होगा। हालांकि नगर निगम ने शत-प्रतिशत वायर टैक्स वसूली का दावा किया था, जो अभी तक अधूरा है। बहरहाल, इसके लिए निगम ने वाटर टैक्स वसूली नोटिस भेजने शुरू कर दिए हंै। यह नोटिस उन भवन स्वामियों को भेजा जा रहा है जो सालों ने निगम का पानी मुफ्त में इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में निगम ने वसूली के लिए करीब 12 हजार भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैैं। इनसे निगम को करीब दो करोड़ बतौर वाटर टैक्स मिल जाने की उम्मीद है।

कटेेंगे वाटर कनेक्शन
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा घरों में सप्लाई होने वाले पेयजल के लिए मासिक शुल्क निर्धारित है। इसके लिए नगर निगम जलकर और जल मूल्य दोनों ही एक साथ वसूलता है। वाटर टैक्स सिर्फ उन भवन स्वामियों से लिया जाता है, जहां निगम द्वारा पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। निगम के दायरे में ऐसे करीब 1.11 लाख भवन शामिल हैं जिनके पास निगम का वाटर कनेक्शन हैं। मगर इनमें से करीब 70 हजार लोगों ने नगर निगम को सालों से वाटर टैक्स नहीं दिया है। जिसके चलते निगम ने ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। जिसके तहत करीब 12279 र्नोिटस जारी किए जा चुके हैं। इन नोटिस के जारी होने से एक माह के भीतर यदि भवन स्वामी टैक्स जमा नहीं करता तो एक माह बाद उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

दो करोड़ टैक्स बकाया
निगम के अनुसार 1.11 लाख वाटर कनेक्शन में से अभी तक मात्र 40 हजार भवन स्वामियों ने पानी का बिल जमा किया है। इन 1.11 लाख भवन स्वामियों से करीब 3.10 करोड़ रुपए वाटर टैक्स वसूली का निगम ने इस वित्तीय वर्ष में टारगेट तय किया था। लेकिन इस टारगेट के सापेक्ष अभी तक मात्र 1.10 करोड़ रुपए वाटर टैक्स की वसूली हो सकी है यानि करीब 34.86 प्रतिशत वसूली अब तक हो सकी है। ऐेसे में वाटर टैक्स जमा करने के लिए निगम बिल में छूट तक का ऑफर दे रहा है। इसके तहत 15 दिन के अंदर पूरा बकाया जमा करने पर सालभर के वाटर टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

फैक्ट्स एक नजर में
4.50 लाख से अधिक हैं आवासीय, व्यवसायिक भवन
वित्तीय वर्ष 2023-24 का वाटर टैक्स लक्ष्य 3.10 करोड़
1.08 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष हुई वसूली
1.11 लाख भवनों पर निगम का वाटर कनेक्शन
12 हजार भवन स्वामियों को जारी हो चुके हैं नोटिस
40 हजार भवन स्वामियों ने जाम किया वाटर टैक्स

ये हैं आवासीय वाटर टैक्स स्लैब
50 वर्ग गज तक के भवन पर 30 रुपये प्रतिमाह
50 से 100 वर्ग गज तक के भवन पर 40 रुपये प्रतिमाह
101 से 200 वर्ग गज के भवन पर 50 रुपये प्रतिमाह
201 से 300 वर्ग गज के भवन पर 70 रुपये प्रतिमाह
301 से 500 वर्ग गज के भवन पर 130 रुपये प्रतिमाह
501 वर्ग गज से अधिक पर 200 रुपये प्रतिमाह

ये हैं व्यवसायिक जल मूल्य की मासिक दरें
छोटे व्यवासायिक प्रतिष्ठान या दुकानों पर 100 रुपये प्रतिमाह
पोल्ट्री फार्म, मिल्क फार्म, कोल्ड स्टोर पर 250 रुपये प्रतिमाह
छोटे होटल, नर्सिंग होम, बडे प्रतिष्ठान पर 500 रुपये प्रतिमाह
बड़े नर्सिंग होम, मॉल, सिनेमाघर, होटल पर 1000 रुपये

वाटर टैक्स वसूली के लिए नोटिस भेजकर वाटर टैक्स जमा करने का समय दिया जा रहा है। जिनको भी अपने वाटर टैक्स मे किसी प्रकार की समस्या है वह कार्यालय आकर जानकारी ले सकते हैं लेकिन बिल हर हाल में जमा करना होगा नही तो कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सुशील कुमार, सहायक अभियंता जलकल