मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू व उससे जुड़े कॉलेजों में यूजी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करीब 20 मई से चल रही है। प्रक्रिया को शुरू हुए 45 दिन हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन समेत फीस जमा करने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 63 हजार 617 पर ही पहुंच पाया है। गौरतलब है कि यूजी में एक लाख 40 हजार सीटें हैैं और सीटों के लिहाज से रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा अभी आधे से भी कम है।
63,617 का आवेदन पूरा
मंगलवार की दोपहर तक यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर 83 हजार 566 स्टूडेंट्स ने रजिस्टे्रशन कराया है। लेकिन उनमें से 63 हजार 617 ने ही फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया है। यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन रजिस्टे्रशन की लास्ट डेट 15 जुलाई है।
एडेड कॉलेजों आगे
मंगलवार तक हुए रजिस्टे्रशन में सीसीएसयू कोर्स के साथ-साथ एडेड-राजकीय कॉलेजों को स्टूडेंट्स का अधिक रेस्पोंस मिल रहा है। कैंपस में ऑनर्स कोर्स में सीटों पर पांच गुणा तक आवेदन हो चुके हैं। साइंस स्ट्रीम के साथ-साथ मैनेजमेंट कोर्स में भी रजिस्टे्रशन की संख्या अच्छी है। कॉलेजों में एडेड राजकीय में टे्रडिशनल कोर्स हिट हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी कोर्स में कॉलेजों की सीटों पर तीन से पांच गुणा तक आवेदन हुए हैं।
कैंपस में ऑनर्स कोर्स की सीटों से अधिक रजिस्टे्रशन
कोर्स सीट रजिस्टे्रशन
बीए इको ऑनर्स 40 150
बीए इंग्लिश ऑनर्स 40 221
बीए हिस्ट्री ऑनर्स 40 165
बीए ज्योग्रफी ऑनर्स 40 98
बीए जेएमसी ऑनर्स 60 72
बीएससी बायोटेक ऑनर्स 30 244
बीएससी कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स 60 274
बीएससी कैमेेस्ट्री ऑनर्स 60 220
बीए-बीकॉम का क्रेज
इस बार बीए के विभिन्न कोर्स व बीकॉम में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। वो या तो सरकारी नौकरी करने की तैयारी में हैं या फिर बीकॉम कर सीए, सीएस, एकाउंटेंट जैसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैैं। हालांकि गत वर्ष के मुकाबले इस बार बीएससी के भी विभिन्न कोर्सेज में रजिस्टे्रशन की संख्या बढ़ी है।
गर्वमेंट एडेड कॉलेज मेें रजिस्ट्रेशन की स्थिति
बीए
कॉलेज सीट रजिस्टे्रशन
आईएन पीजी 480 1330
मेरठ कॉलेज 680 4787
एनएएस कॉलेज 440 4458
आरजी कॉलेज 700 2956
कनोहरलाल 400 946
शहीद मंगल पांडे 200 564
बीकॉम
आईएन पीजी 60 207
मेरठ कॉलेज 360 1544
एनएएस कॉलेज 300 1217
आरजी कॉलेज 60 620
कनोहरलाल कॉलेज 60 182
शहीद मंगल पांडे 60 139
अभी प्रक्रिया चल रही है, रजिस्टे्रशन की संख्या दिनों दिन बढ़ रही हैं, ऐसा नहीं है सीटें खाली होंगी, प्रक्रिया चल रही है, रजिस्टे्रशन बढऩे की संभावना है। कावंड़ के बाद ही जल्द मेरिट भी निकालने का प्रयास किया जाएगा।