मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की योजनाओं में अपने घर का सपना देख कर शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अब आवास विकास अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की खरीद पर 15 प्रतिशत तक छूट देगा। इस संबंध में आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बल्क में बिल्डरों व अन्य संस्थाओं को दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट खत्म कर दी गई है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद जागृति विहार एक्सटेंशन योजना के करीब 1537 फ्लैट लंबे समय से खाली पड़े हुुए हैं। इसमें सबसे अधिक भागीरथी एन्क्लेव योजना के खाली फ्लैट शामिल हैं। अधिक कीमत होने की वजह से यह बिक नहीं रहे थे। आवास विकास अब अपनी सभी योजनाओं में बने फ्लैटों को छूट देकर बेचने का निर्णय लिया है। फ्लैटों की कीमतों में सीधे 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यानि 50 लाख का फ्लैट 45 लाख और एक करोड़ का फ्लैट 90 लाख में मिलेगा।
5 प्रतिशत की मिलेगी एक्स्ट्रा छूट
वहीं आवास विकास अपने बॉयर्स को 10 प्रतिशत से अधिक पांच प्रतिशत की भी छूट दे रहा है। इसमें फ्लैट का पूरा पैसा 60 दिनों में जमा करने पर पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह कुल छूट 15 दी जाएगी। बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
इन सुविधाओं पर हुआ निर्णय
किस्तें समय पर न जमा करने वाले दुर्बल आय वर्ग के आवंटियों का मकानों का आवंटन निरस्त नहीं होगा
जिनके आवंटन निरस्त हो गए हैं उनका पुर्नजीवन होगा, यानी उन्हें दोबारा आवंटन किया जाएगा
इस शर्त पर मकान आवंटित होगा जब वह 60 दिनों में पूरा पैसा परिषद में जमा कर देंगे।
जो 60 दिनों में पैसा नहीं जमा करेगा उसके मकान का दोबारा आवंटन नहीं होगा।
वहीं, परिषद के कर्मिकों, पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशनरों को 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान होगा।
बिल्डरों व अन्य संस्थाओं को दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट हुई खत्म
जागृति विहार एक्सटेंशन की भागीरथी एंक्लेव योजना में सबसे अधिक फ्लैट खाली
2012 से 2016 तक करीब 2304 फ्लैटों का हुआ निर्माण
32, 57, 64, 100 और 127 वर्ग मीटर के फ्लैट शामिल
758 फ्लैट का हुआ अब तक आवंटन
1546 के करीब फ्लैट अभी भी बिक्री के लिए खाली
यह है आवास विकास के फ्लैट की स्थिति
क्षेत्रफल कुल फ्लैट आवंटित वर्तमान रेट छूट के बाद कीमत
32 1216 435 12.5 लाख 11.25
57 432 87 24 लाख 21.60
64 576 236 29 लाख 26.10
100 40 0 52 लाख 46.80
127 40 0 58 लाख 52.20
आवास विकास बोर्ड बैठक में 10 प्रतिशत रेट कम करने का निर्णय लिया गया है। इसका आधिकारिक पत्र अभी प्राप्त नही हुआ है। संभवत: एक या दो दिन में सभी जोन को यह आदेश जारी कर दिया जाएगा।
केशव राम, संपत्ति अधिकारी आवास विकास