मेरठ (ब्यूरो). बीते दिनों आ रही लगातार शिकायतों के बाद अब वीसी ने स्टूडेंट्स की समस्याओं को फेस टू फेस सुनने का फैसला लिया है। स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनने के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया है। इस संबंध में वीसी ने कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर कहा है कि वह अपने स्टूडेंट्स को जानकारी से अवगत करा दें। ताकी उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।
लगेगी सभा होगा सॉल्यूशन
दरअसल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सीसीएसयू में शिकायतों का निस्तारण न होने का मामला तूल पकड़ रहा है। इसे देखते हुए वीसी ने सभा आयोजित कर स्टूडेंट्स की समस्याओं का निस्तारण करने का निर्णय लिया है। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि बृहस्पति भवन में हर मंगलवार को दोपहर 12 से दो बजे के बीच स्टूडेंट्स की सुनवाई होगी। जिसमें उनकी पठन पाठन से संबंधित व अन्य समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जाएगा।
फैसिलिटी का गठन
सीसीएसयू में शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल फैसिलिटी का गठन किया गया है। जिसमें चार सदस्य यानि विज्ञान विभाग, कृषि विभाग, इंजी। एंड टेक्नोलॉजी और चिकित्सा विभाग के डीन को शामिल किया गया है। ये सभी मिलकर शोध कार्यों को बढ़ावा देेने में कार्य करेंगे।
कोट्स
समस्याएं सुनी जाएंगी, ये बहुत अच्छी बात है। समस्याओं का सॉल्यूशन निकलेगा तभी फायदा भी होगा। केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा।
पवन
वीसी द्वारा लिए गए निर्णय से उम्मीद है कि समस्याओं का समाधान होगा। इससे स्टूडेंट्स की काफी समस्याओं का निवारण हो सकेगा।
शाबान
वीसी सुनवाई करके समाधान कर दें तो वाकई फायदा होगा। कहीं ऐसा न हो कि समस्या सुनकर सिर्फ आश्वासन ही मिले।
वैभव
वीसी द्वारा सुनवाई करने का कदम उठाया गया है। जो फायदेमंद साबित हो सकता है।
अंकित अधाना