मेरठ (ब्यूरो)। इस तेज गर्मी में शहर के दैनिक यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने की परिवहन निगम की कवायद परवान चढऩे लगी है। दो माह पहले शुरू हुआ इलेक्ट्रिक बसों का काफिला अब बढऩे जा रहा है। महानगर में संचालन के लिए 25 नई बसों की खेप पहुंच गई है। इसके साथ ही अब 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शहर की सड़कों पर शुरू होने जा रहा है। बसों का संचालन शुरू होने से अभी तक गर्मी से आफत झेल रहे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि ये बसें इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ पूरी तरह एयर कंडीशन हैं।
अभी मात्र पांच एसी बसें
वर्तमान में शहर में 73 सीएनजी और पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन हो रहा है। तेज गर्मी के दौरान शहर में मात्र पांच एसी बसों के भरोसे हजारों दैनिक यात्री हैं। हालांकि इन एसी बसों का लाभ भी केवल बाहर के रूट पर यात्रियों को मिल रहा है। क्योंकि ये पांच बसें भी शहर के बाहरी रूटों पर संचालित हो रही हैं।
दो साल रही बसों की कमी
गौरतलब है कि साल 2020 के अंत तक शहर में सिटी बसों का संचालन प्रभावित होना शुरू हो गया था। दरअसल, महानगर बस सेवा के तहत साल 2010 में सिटी बसों का संचालन शुरू हुआ था। तब 130 के करीब सिटी बसें शहर में संचालित हो रही थीं। 10 साल बाद आयु पूरी होने पर बसों की संख्या कम होना शुरू हुई जो कि साल 2020 दिसंबर से कम होते होते साल 2021 फरवरी तक पूरी तरह खत्म हो गई। मार्च 2021 में मात्र एक सिटी बस के भरोसे शहर के दैनिक यात्री थे। हालांकि इसके बाद तुरंत अप्रैल में नई सिटी बसें शहर में आनी थीं लेकिन, कोरोना संक्रमण के चलते सिटी बसों की डिलीवरी टल गई जोकि जून 2021 में शुरू हुई।
फैक्ट
-शहर में 80 सीएनजी और पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
-वर्तमान में 73 सीएनजी रोड पर हो रहीं संचालित
-शहर से देहात के आठ रूटों पर सीएनजी बसों का संचालन
-शहर से बाइपास और देहात के लिए मात्र पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
-शहर में करीब सवा लाख से अधिक दैनिक यात्री
-सबसे अधिक लोड मेडिकल से बेगमपुल रूट, हापुड़ अड्डा से रेलवे स्टेशन रूट पर
इन रूटों पर संभावित बसों संचालन
-राधा गोविंद कॉलेज से वाया मेडिकल कॉलेज से सिटी स्टेशन
-राधा गोविंद कॉलेज से वाया मेडिकल कॉलेज से पल्लवपुरम
- भैंसाली बस डिपो से सरधना
- हापुड़ अड्डा से शाहजहांपुर, किठौर
- मोदीपुरम से वाया बाइपास मोदीनगर
- सिटी स्टेशन वाया हापुड् अड्डा
- सिटी स्टेशन वाया जेल चुंगी
- राधा गोविंद से सिवाया
- जीरो माइल से सतवाई
-भैंसाली से करनावल
इन रूटों पर हो रहा संचालन
-लोहियानगर से मोदीपुरम वाया बेगमपुल
-मेडिकल से लखवाया वाया हापुड़ अड्डा
-लोहियानगर से मोदीनगर वाया बिजली बंबा
वर्जन
हमारी 73 सीएनजी बसें ऑन रोड सेवा दे रही हैं। इससे अलग पांचों इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जारी है। जल्द 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इनकी परमिट प्रक्रिया चल रही है।
- विपिन सक्सेना, एआरएम