मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू कैंपस व कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया के लिए रजिस्टे्रशन चल रहे हैं। 15 जुलाई रजिस्टे्रशन की लास्ट डेट है। ये सब जानते हैैं लेकिन ये कोई खबर नहीं है। खबर ये है कि रजिटे्रशन के तहत स्टूडेंट्स द्वारा जो फीस जमा की जा रही है, वह सीसीएसयू के पोर्टल पर पेंडिंग दिख रही है। इस समस्या को लेकर छात्रनेता अंकित अधाना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आवाज उठाते हुए सीसीएसयू प्रशासन से इसके समाधान की मांग की है।

हजारों स्टूडेंट्स परेशान
दरअसल, रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी कैंपस के लिए आठ और कॉलेजों के लिए 15 जुलाई तक ही चलेगी। यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में एडमिशन के लिए करीब 15 हजार ऐसे स्टूडेंट्स हैैं, जिन्होंने रजिस्टे्रशन कराकर फीस जमा कर दी है। लेकिन इसके बाद भी सीसीएसयू के पोर्टल पर उनकी फीस पेंडिंग आ रही है। ऐसे में फीस पेंडिंग होने से आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर हजारों स्टूडेंट्स परेशान हैैं।

सोशल मीडिया पर साझा की समस्या
छात्रों का कहना है कि सीसीएसयू में कोई भी काम ढंग से नहीं होता है। कभी फार्म भरने में दिक्कत आती है तो कभी फीस सब्मिट करने में तो कभी पास स्टूडेंट्स को फेल दिखा दिया जाता है। छात्र नेता अंकित अधाना का कहना है कि सीसीएसयू ने हाल ही में नई एजेंसी को वेबसाइट का काम सौंपा है। बावजूद इसके हालात जस के तस हैैं। उन्होंने कहा कि सीसीएसयू के पोर्टल में सुधार की आवश्यकता है। यही हाल रहा तो सीसीएसयू की साख पर बट्टïा लगने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

एडमिशन प्रक्रिया के दौरान फीस सब्मिट कर दी लेकिन अब पोर्टल पर फीस पेंडिंग दिख रही है। समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। कहीं एडमिशन ही कैंसिल न हो जाए।
पाश्वी

यूनिवर्सिटी में हर बार इस तरह की कोई न कोई गलती होती है। जिसका खामियाजा स्टूडेंट्स को उठाना पड़ता है। पता नहीं सीसीएसयू प्रशासन इस तरह की चीजों को गंभीरता से क्यों नहीं लेता।
शुभम

यूनिवर्सिटी में कुछ भी काम ठीक से नहीं होता है। मेरिट हो या एडमिशन, हर जगह तकनीकी खराबी होना आम बात है। एजेंसी बदलने के बाद भी काम में सुधार नहीं हो पाया है।
तृषा

कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही है, जिनको ठीक किया जा रहा है। जल्द ही समस्याएं हल हो जाएंगी, स्टूडेंट्स के साथ नाइंसाफी नहीं होगी। यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर हर तरह प्रयासरत है।
धीरेंद्र कुमार वर्मा, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू