मेरठ (ब्यूरो)। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण होने के कारण बाजार का व्यापार आधा हो गया है। नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। धीमी गति से हो रहे नाले के निर्माण के कारण कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी हैं तो कुछ दुकानदारों का व्यापार आम दिनों से 50 प्रतिशत घट गया है।

ये है मामला
लिसाड़ी गेट चौपले से तहसील की ओर जाने वाली मुख्य रोड पर पिछले आठ दिनों से नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। मगर पिछले आठ दिनों से नाले का 10 मीटर का निर्माण भी नहीं हो पाया है। जमीन में पानी की पाइपलाइन से लगातार पानी के रिसाव से नाला निर्माण की गति बेहद धीमी हो गई है। जबकि घरों की निकासी का पानी भी नाला निर्माण के स्थान पर एकत्रित हो रहा है। ऐसे में 10 से ज्यादा दुकानदार तो दुकानें खोल नहीं रहे हैं। जबकि एक तरफ से रास्ता बंद होने के चलते व्यापार आधा हो गया। करीब 50 मीटर के दायरे में 70 दुकानें हैं, जहां रोजाना प्रतिदिन लाखों का कारोबार होता है। दुकानदारों ने नगर निगम अधिकारियों से नाले के निर्माण में तेजी लाने की अपील की है।

कोट्स
नाले का निर्माण होने से व्यापारियों को फायदा तो होगा, लेकिन निर्माण में ज्यादा देरी से व्यापार का बड़ा नुकसान हो रहा है।
योगेश कुमार पाल, दुकानदार

रास्ता बंद होने से कारोबार आधा हो गया है। पिछले आठ दिन में 10 मीटर नाले का निर्माण भी नहीं हुआ।
विशाल गुप्ता, दुकानदार

नाला निर्माण के कारण काफी दुकानें बंद हैं, ऐसे में नुकसान हो रहा है। हम दुकानें खोल जरूर रहे हैं, लेकिन कारोबार कम हो गया है।
अब्दुल वाहिद, दुकानदार