मेरठ (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के तहत ऑप्टिमस हेल्थ केयर सेंटर के डायरेक्टर डॉ। केपी सैनी ने फिजियोथेरेपी की नई तकनीक एनडीएनटी के बारे में कार्यशाला आयोजित की। इसमें मेरठ और आसपास के जिलों के करीब 50 फिजियोथैरेपिस्ट को नई एनडीएनटी तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी।

महत्वपूर्ण ट्रेनिंग दी
उन्होंने बताया कि एनडीएनटी तकनीक से बिना दवाई के विभिन्न प्रकार के दर्द का इलाज संभव है। नसों, मांसपेशियों तथा जोड़ों के दर्द का बिना किसी साइड इफेक्ट्स के इलाज हो सकता है। यह तकनीक ड्राई नीडलिंग तकनीक पर आधारित है।

ये लोग रहे मौजूद
वर्कशॉप के दौरान डॉ। अंकुर चौधरी, डॉ विशाल जैन, डॉ। चितरूपा, डॉ सागर, डॉ। हिमांशु सक्सेना, डॉ। प्रवेश, डॉ। छवि, डॉ। वर्षा, डॉ। कृष्णा, डॉ। अभिलाषा, डॉ। आरजू, डॉ। चंदन आदि उपलब्ध रहे। सभी डॉक्टर्स ने इस नई तकनीक की बारीकियों को समझा।