मेरठ (ब्यूरो)। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ विंग का 14वां अधिवेशन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता राज कुमार गुर्जर ने की। इस अवसर पर बार काउंसिल के सदस्य एवं ऑल इंडिया लायर्स यूनियन यूपी के अध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि आज सरकार न्यायपालिका पर हमला कर रही है, उसकी आजादी खतरे में हैं। सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

सदस्यों का हुआ चुनाव
चुनाव में 61 सदस्यों की परिषद का चुनाव किया गया। इसमें 27 सदस्यों की समिति चुनी गई। उनमें से 11 सदस्य कार्यकारी सदस्य चुने गए। इनमें जिला अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान को, जिला उपाध्यक्ष जीपी सलोनिया, मुनेश त्यागी व राजकुमार गुर्जर प्रभात मलिक को चुना गया। जिला सचिव देवेंद्र सिंह को, कोषाध्यक्ष ब्रहमा शीला को, और जिला सह सचिव जयकरण जावेद, प्रेमलता और पंकज जैन को चुना गया। इस अवसर पर एडवोकेट पंकज जैन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं पर अपने विचार रखते व सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की।

ये लोग रहे मौजूद
वहीं मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर पाल शर्मा व सचिव विनोद चौधरी ने भी संबोधित किया और वकीलों की समस्याओं को समाधान करने और जनता को सस्ता और सुलभ न्याय देने का आहवान किया। इस अवसर पर दो सो से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे। मौके पर एडवोकेट पंकज जैन, अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान, राजकुमार गुज्जर, मुनेश त्यागी, सलोनी, देवेंद्र, जावेद, जसवीर, ब्रह्श्री आदि ने अधिवक्ताओं की समस्याओं व अन्य सामाजिक मामलों पर अपने विचार रखे। इस अवसर अतिथि राज्य इकाई अध्यक्ष एडवोकेट बलवंत सिंह, राज्य सचिव ब्रजवीर मलिक एडवोकेट, अलीगढ़ से एडवोकेट ओम प्रकाश, कुवर पाल सिंह अध्यक्ष मेरठ बार एसोसिएशन सचिव विनोद चौधरी आदि मौजूद रहे।।