बीए और बीएससी में दाखिले को एकेडमिक काउंसिल की भी मुहर
<बीए और बीएससी में दाखिले को एकेडमिक काउंसिल की भी मुहर
Meerut.Meerut। देश में लागू होने जा रही नई शिक्षा नीति के तहत सीसीएसयू कैंपस में इसी सेशन से बीए और बीएससी में प्रवेश लिया जाएगा। मंगलवार को एकेडमिक काउंसिल की भी इस पर मुहर लग गई। पहले साल में छात्रों को कम विषय चुनने का विकल्प मिलेगा।
संयोजन तय
विवि में बीए और बीएससी के जो विषय शुरू हो रहे हैं, उन विषयों का संयोजन तय कर लिया गया है। विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, गणित, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र में प्रवेश दिया जाएगा। कला संकाय में अंग्रेजी, इतिहास, ¨हदी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्क़त, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसमें कला और विज्ञान वर्ग में तीन- तीन विषयों का संयोजन भी तैयार किया गया है। छात्र उन्हीं में से तीन विषय ले सकेंगे। हर विषय में क्0 से फ्0 सीटें निर्धारित हैं।