मेरठ, (ब्यूरो)। कोरोना से बचाव के लिए खुद स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन का पालन गंभीरता से कराने के जिले में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें न सिर्फ मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने पर जोर दिया जा रहा है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्ती का भी निर्देश है, लेकिन मेडिकल कॉलेज में पर्चा काउंटर पर लगी कतार और कतार में लोगों की भीड़ इन नियमों का पूरी तरह धज्जियां उड़ा रही है।
ओपीडी तक व्यवस्था बदहाल
अस्तपाल में कदम-कदम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्ज्यिां उड़ रही है। पर्ची काउंटर व दवा काउंटर के बाद एक्सरे, सिटी स्कैन, ईसीजी कराने आए मरीज व उनके तीमारदारों की लंबी लाइन बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लगी रहती हैं। मरीज एक-दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। बाल रोग ओपीडी, महिला ओपीडी में मरीजोंं में धक्कामुक्की तक की नौबत रहती है।
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके लिए हमने वॉलेंटियर भी तैनात किए हुए हैं जो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व भीड़ ना लगाने के लिए जागरुक करते रहते हैं।
- आरसी गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज