मेरठ (ब्यूरो)। स्वच्छ जल सबका अधिकार है लेकिन शताब्दीनगर सेक्टर एक के निवासी पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। टंकियों से गंदा पानी आ रहा है। उद्देश्य संस्था की ओर से इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर भी उठाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी समस्या रखी गई। लगातार शिकायतों के बाद भी सरकारी अमला लोगों की समस्या को हल नहीं कर पा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो सभी लोग यहां से पलायन करना शुरु कर देंगे।

ये है शिकायत
शताब्दी नगर आवासीय योजना के सेक्टर-1 के पॉकेट ए,बी,सी,डी,ई में पिछले दो साल से पानी का संकट बना हुआ है। पानी की सप्लाई के लिए इलाके में एक ही मोटर है और वह भी अधिकतर खराब हो जाता है। योजना के समय पर दूसरे पंप हाउस का निर्माण भी हुआ था लेकिन उसमें अब तक भी मोटरपंप नहीं लग पाया है। एक ही पंप हाउस होने की वजह से पानी की सप्लाई का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं हैं। वह भी हर तीसरे दिन खराब हो जाता है।

30 वर्षों से एक ही पाइप
लोगों ने बताया कि इलाके में पानी की सप्लाई के लिए 30 साल से एक ही पाइप का प्रयोग हो रहा है। इसकी कभी सफाई नहीं हुई। पानी का प्रेशर कम होने पर जल विभाग से इसकी शिकायत की गई। इसके बाद पाइप की सफाई कराई। लाइन की सफाई के दौरान गड्ढा किया गया तो इसमें से निकली गंदगी देख सभी हैरान हो गए। सिल्ट के साथ कई तरह का कूड़ा पीने के पानी के पाइप में जमा हुआ था। ये स्थिति देखकर भी अधिकारियों ने मामले की कोई सुनवाई नहीं की।

टैंकर से भरना पड़ रहा पानी
लोगों ने बताया कि पीने के पानी या दैनिक कार्यों की पूर्ति के लिए टैंकर मंगवाकर पानी की सप्लाई करनी पड़ रही है। कई बार बारिश का पानी भी स्टोर किया गया। पीने के पानी के लिए बाहर निर्भर रहना पड़ता है। छोटे-छोटे बच्चे लाइन लगाकर टैंकर से पानी भरते हैं।

ये हैं मुख्य समस्याएं
स्वच्छ पेयजल का संकट।
बड़़ी आबादी के बीच केवल एक ही ट्यूबवेल है।
तीस वर्षों से एक ही पानी की टंकी चली आ रही है। अब आबादी बढ़ गई है इसलिए सेक्टर एक ही पॉकेट ई में पानी के दूसरे टैंक निर्माण की मांग की जा रही है।
पीने के लिए गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिससे लोगों को गंभीर बीमारियां पनपने का खतरा बढ़ गया है।

बिजली कटौती भी समस्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या भी बड़ी हो गई है। बिजली न होने की वजह से टयूबवेल नहीं चल पाती। लोगों का कहना है कि जब भी मोटर चलता है एक या दो मिनट में ही बिजली गुल हो जाती है। इसकी वजह से भी पानी की आपूर्ति में कठिनाई हो रही है।

हम यहां पानी की समस्या से काफी परेशान हैं। अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है। गर्भवती महिलाएं, बच्चे, बूढ़े सब गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। स्थिति अब ये हो गई है कि इस क्षेत्र से पलायन कर लिया जाए।
संदीप भसीन, मुख्य शिकायतकर्ता

पिछले दो वर्ष से हमारे क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा है। अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिस पाइप से पीने के पानी की सप्लाई होती है उसमें भयंकर सिल्ट जमा है।
अलोक कुमार, स्थानीय निवासी

प्रशासन से पंप हाउस में नया मोटर पंप लगवाने की मांग हम कर रहे हैं।इससे एक ही मोटर पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा। लोगों को समय पर पीने के पानी की साफ सप्लाई मिल सकेगी। पीने के लिए नाले से भी गंदा पानी सप्लाई हो रहा है।
हृदय मोहन शर्मा, स्थानीय निवासी

शताब्दी नगर के लोग मिले थे। इसके लिए टीम बना दी है जोकि अधीक्षण अभियंता के साथ मौके पर जाकर जांच करेगी। नया पंप या नई पाइप लाइन से जोडऩा जो भी उचित होगा उसकी व्यवस्था करा दी जाएगी।
अभिषेक पांडेय, उपाध्यक्ष, मेरठ विकास प्राधिकरण