टीपी नगर फीडर के फीडर को किया ऊर्जीकृत
मोहकमपुर बिजलीघर क्षेत्र में आपूर्ति रही ठप
माधवपुरम व टीपी नगर में रही वैकल्पिक आपूर्ति
Meerut। दिल्ली रोड पर 33 केवी ओवरहेड लाइनों को शिफ्ट करने के लिए डाले गए टीपी नगर फीडर के अंडर ग्राउंड केबिल को रविवार को ऊर्जीकृत किया गया। इस काम के लिए एनसीआरटीसी ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का बिजली का शटडाउन लिया।
आपूर्ति दो घंटे बाधित रही।
इस दौरान 33 केवी मोहकमपुर बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों मोहकमपुर फेज एक, मोहकमपुर फेज-दो, स्पोर्ट्स गुडस कांपलेक्स,मेजर ध्यानचंद नगर, साईंपुरम की बिजली आपूर्ति दो घंटे बाधित रही। जबकि माधवपुरम बिजलीघर को वेदव्यासपुरी से और टीपी नगर बिजलीघर को घंटाघर से वैकल्पिक आपूर्ति रही। वहीं, रामलीला ग्राउंड प्रथम से पोषित 11 केवी चंद्रलोक फीडर और 11 केवी हापुड़ रोड फीडर की आपूर्ति सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक ठप रही।
मेंटीनेंस का काम
इस दौरान दोनों फीडरों पर मेंटीनेंस का काम किया गया। इससे देव लोक कालोनी, श्याम एंक्लेव, भीम नगर, नई बस्ती, शिव हरि मंदिर क्षेत्र, चौहानपुरी, तेजपाल एंक्लेव, समर गार्डन, सिटी गार्डन, फ्रेंडस कालोनी, इत्तेफाक नगर, चमन कालोनी, ईदगाह, जनता गार्डन कालोनी आदि क्षेत्रों की आपूर्ति प्रभावित रही।
आज बाधित रहेगी बिजली
सोमवार को एनसीआरटीसी 33 केवी शारदा रोड बिजलीघर क्षेत्र की ओवरहेड लाइनों की शि¨फ्टग करेगा। इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शारदा रोड बिजलीघर और हापुड़ रोड बाईपास बिजलीघर से पोषित क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।