- यूपी अंडर-16 टीम के कप्तान बादल सिंह का एनसीए में चयन

- शानदार प्रदर्शन के दम पर चयनकर्ताओं का दिल जीत रहा है ये खिलाड़ी

Meerut: अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों का दिल जीतने वाले मेरठ के उभरते क्रिकेटर बादल सिंह को एक शानदार उपलब्धि मिली है। अंडर-क्म् यूपी टीम के कप्तान बादल सिंह का चयन बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हो गया है। बादल के चयन पर उसके घर और एकेडमी पर खुशी का माहौल है।

गरजता है ये बादल

दाहिने हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने छोटी सी उम्र में ही कई उपलब्धियां अपनी झोली में डाल ली हैं। अंडर-क्ब् में शानदार खेल दिखाने के बाद बादल को यूपी अंडर-क्म् टीम में ना सिर्फ डेब्यू करने का मौका मिला। बल्कि बादल को यूपी टीम का कप्तान भी बनाया गया। बादल ने इस फैसले को गलत साबित नहीं किया। शुरूआती दौर में ही कई बड़ी पारियां खेलकर बादल ने ना सिर्फ अपना दम दिखाया बल्कि अपनी टीम को भी साथ लेकर चला। मेरठ में छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी बादल ने शतक जमाया था।

एनसीए में सीखेगा गुर

बादल अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर क्रिकेट की बारीकियों पर वर्क करेगा। बादल के चयन पर उसकी एकेडमी मेरठ कॉलेज क्रिकेट एकेडमी और उसके घर पर खुशी का माहौल है।

मैं बहुत खुश हूं कि मेरा चयन एनसीए में हो गया है। अब मुझे अपने खेल में और सुधार करने का मौका मिलेगा।

बादल सिंह, क्रिकेटर

बादल में गजब की क्षमता है। वह बेहद शानदार खिलाड़ी है। उसकी इसी क्षमता को देखकर उसका चयन एनसीए में हुआ है।

संजय रस्तोगी, बादल के कोच