52,924 वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया

22,15,36,750 रुपये बतौर समझौता धनराशि वसूली गई

मेरठ न्यायालय एवं तहसील सरधना व मवाना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Meerut। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई। इस दौरान न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कई मामलों का निपटारा सुलह समझौतों से किया गया। दीवानी न्यायालय, मेरठ तहसील सरधना व मवाना में आयोजित अदालत में 53 हजार से ज्यादा मामले निपटे, 22 करोड़ से ज्यादा की धनराशि वसूल की गई।

कई विवादों में हुआ समझौता

लोक अदालत में 9 दीवानी वादों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया। 178 मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय मेरठ द्वारा 31 वैवाहिक वादों का, अपर प्रधान न्यायाधीश द्वारा 36 वैवाहिक वादों का और अपर प्रधान न्यायाधीश, बुसरा आदिल रिजवी ने 42 वैवाहिक वादों का निस्तारण कराया।

अन्य मामलों में भी हुई सुलह

लोक अदालत में 3000 से ज्यादा फौजदारी वादों का निस्तारण करते 47020 रूपये वसूले गए। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेरठ ने 3068 फौजदारी वाद का निस्तारण कराया।

लोन का भुगतान

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक प्रतिनिधियों से बकायादारों ने समझौता से ऋण का भुगतान किया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव हरीराम, एलडीएम संजय कुमार सहित बैंकों के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान 798 लोगों ने इसमें प्रतिभाग किया। इनमे से 454 वादों का निस्तारण बैंक व ग्राहक के आपसी समझौता द्वारा किया गया।