मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे महिला पीजी कॉलेज में वीर बाल दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरू गोविंद सिंह महाराज के परिवार और उनके साहिबजादों का बलिदान दिवस मनाया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादों के देश और धर्म की खातिर दिए गए बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
निबंध प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
इस अवसर पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान के उपलक्ष्य में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका विषय श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों का बलिदान वीरता और शौर्य का अनुकरणीय वृत्त है।
साहिबजादों की कहानी दिखाई
प्रतियोगिता में नेहा रानी, योगिता पाल, अक्षिता, ख़ुशी अरोरा, नेहा सैनी, अनु, सोनियां गौतम आदि ने पुरस्कार प्राप्त किए। वहीं मौके पर विभिन्न स्टूडेंट्स ने विभिन्न तरह के चित्रों के माध्यम से श्री गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की कहानी को प्रदर्शित किया। जिससे देखने के लिए हर किसी में उत्साह रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बीएड विभाग से डॉ। अमर ज्योति, हिंदी विभाग से डॉ। नीता सक्सेना और बीएड विभाग से डॉ। शाहिदा परवीन शामिल रहे।
छात्राओं को शुभकामनाएं दीं
प्रिंसिपल प्रो। अंजू सिंह ने विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और छात्राओं को प्रोत्साहित किया व उनको श्री गुरु गोविंद सिंह के बारे में बताया। कार्यक्रम का संयोजन आईक्यूएसी-समन्वयक प्रो। लता कुमार (समाजशास्त्र विभाग) ने किया और स्टूडेंट्स के कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की व उनको प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की।