मेरठ ब्यूरो। यात्रियों के उत्साह और उमंग के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर के बहुप्रतीक्षित मेरठ- गाजियाबाद- दिल्ली आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिक खंड पर भारत की पहली नमो भारत ट्रेन का संचालन शनिवार को शुरु हो गया। इसके तहत साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड ट्रेन का संचालन किया गया। प्रबंध निदेशक ने किया स्वागत सुबह 6 बजे से आरंभ हुई नमो भारत ट्रेन की पहली यात्रा में यात्रियों के पहले समूह में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित सभी वर्गों के यात्री शामिल थे। जिनका उमंग देखने लायक था। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने एनसीआरटीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुबह यात्रियों के समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने फूलों से उनका स्वागत किया और उनके यात्रा अनुभवों को जानने और समझने के लिए उनसे बातचीत की। यात्रियों के पहले समूह को प्रथम राइडर का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
यात्रियों में रहा उत्साह
आरआरटीएस स्टेशनों ने अपनी भव्यता और अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रियों को आश्चर्यचकित कर दिया। बहुत से लोग न केवल इन आधुनिक ट्रेन में चढऩे के लिए उत्साहित थे, बल्कि उनमें नमो भारत ट्रेनों और आरआरटीएस स्टेशनों की विभिन्न विशेषताओं के साथ-साथ टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम), क्यूआर कोड टिकट आदि का उपयोग करने आदि को लेकर भी बहुत जिज्ञासा थी। सेवा के पहले दिन, अंतिम अपडेट तक नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या ने 10000 का आंकड़ा पार कर लिया है जबकि ट्रेन सेवा का परिचालन अभी जारी है।
जमकल ली गई सेल्फी
इस दौरान यात्रियों ने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ऐतिहासिक यात्रा को कैद भी किया। यात्रियों ने परिवार और दोस्त एकत्र हुए, तस्वीरें खींचीं, सेल्फी लीं और वीडियो बनाते रहे। यात्रियों की इस भीड़ में कुछ ऑफिस जाने वालों को भी देखा जा सकता था जो काम और आराम का सहज मिश्रण प्रदर्शित करता है। बच्चों ने स्टेशन और प्लेटफॉर्म क्षेत्रों में खूब आनंद उठाया क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर्स और अन्य सुरक्षा सुविधाएं मिलकर उनके लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करते हैं। डीबी इंडिया आरआरटीएस के उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों के आतिथ्य और स्वागत भाव से यह दिन और भी खास बन गया। उन्होंने जिस बेजोड़ उत्साह के साथ हर बिंदु पर ग्राहकों की सहायता की उससे उनका अटूट समर्पण स्पष्ट था और इससे यात्रियों के लिए यात्रा एक यादगार अनुभव में बदल गई। पहले दिन दो एप हुआ डाउनलोड यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस फीडर सेवाओं के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित की। यात्रियों का उत्साह आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के प्रति भी देखने को मिला और कई यात्रियों ने अपनी ट्रेन यात्रा की निर्बाध बुकिंग के लिए इसका उपयोग किया। ऐप के यूजऱ-फ्र ंडली इंटरफ़ेस और दक्षता को उपयोगकर्ताओं से प्रशंसा प्राप्त हुई। नमो भारत ट्रेन सेवा के पहले ही दिन आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के 2000 से अधिक डाउनलोड देखे गए।