मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू ने ए प्लस प्लस ग्रेडिंग पाने की तैयारियों के साथ अपनी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक यानि नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल को भेज दी है। पिछले कुछ महीनों से लगातार चल रही तैयारी और राजभवन के बार-बार एसएसआर रिपोर्ट को दुरुस्त कराने के बाद आखिरकार यूनिवर्सिटी ने अपनी तैयारियों का लेखा-जोखा नैक को भेज दिया है।
एल्युमिनाई के फीडबैक भी
इसी के आधार पर अब यूनिवर्सिटी में तैयारियां की जा रही हैं। सभी विभागों से भी वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने प्लेसमेंट रिपोर्ट से लेकर एडमिशन व रिजल्ट रिपोर्ट तक तैयार कर देने को कहा है, वहीं एल्युमिनाई के फीडबैक भी लेने को कहा गया है ताकि वो अपनी रिपोर्ट फाइल में लगाए जा सकें।
ई-मेल से देना होगा जवाब
एसएसआर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट मिलते ही नैक ने सीसीएसयू परिसर में पढऩे वाले करीब पांच सौ स्टूडेंट्स से 21 प्रश्नों वाला स्टूडेंट सैटिस्फैक्शन सर्वे का फार्म ई-मेल के जरिए भेजा है। इसमें विभिन्न विभागों के स्टूडेंट्स को गूगल पर फार्म मिला है। जिसमें उन्हें अपने जवाब व सुझाव भेजने हैं। स्टूडेंट्स को अपना विवरण देने के साथ ही 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का जवाब देने हैं और 21वें प्रश्न में यूनिवर्सिटी में शिक्षण व सिखने के अनुभव पर तीन-तीन विचार व सुझाव भी देने हैं। इसके आधार पर भी नैक निरीक्षण में अंक दिए जाएंगे। वहीं कैम्पस में में होने वाली गतिविधियों की रिपोर्ट, टीचर्स डाटा, रिजल्ट व बीते कुछ सालों की प्लेसमेंट रिपोर्ट आदि सभी तैयार की जा रही है। प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि नैक निरीक्षण को लेकर तैयारियां हो रही हैं।