मेरठ। आज रक्तदान दिवस के मौके पर शहरभर में कैंप लगाए जाएंगे। जिसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर दो सेकेंड में किसी न किसी को ब्लड की जरूरत पड़ती है। रक्तदान से हेल्थ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

- 14 जून को हर साल मनाया जाता है विश्व रक्तदान दिवस

- 2 सेकेंड में किसी न किसी को पड़ती है ब्लड की जरूरत डब्ल्यूएचओ के मुताबिक

- 16,000 लोग हर साल करते हैं शहर में रक्तदान

- 13 ब्लड बैंक हैं मेरठ शहर में

- 6,000 लोग करते हैं हर साल जिला अस्पताल में ब्लड डोनेशन

- 10,000 लोग हर साल मेडिकल में करते हैं रक्तदान

- 8 तरह के होते हैं ब्लड ग्रुप

- 18 से 60 साल तक के लोग कर सकते हैं ब्लड डोनेशन

- 3 महीने बाद कर सकते हैं ब्लड डोनेशन

- 350 से 450 एमएल तक किया जा सकता है ब्लड डोनेशन

- 24 घंटे में रक्तदान के बाद हो जाती है रिकवरी

वर्जन

ब्लड डोनेशन करना अच्छी बात है। ब्लड डोनेट करने से ब्लड का सर्कुलेशन चलता रहता है। ब्लड डोनेशन से नुकसान नहीं होता है। हर किसी को ब्लड डोनेशन करना चाहिए। विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर जरूरत मंदों की सहायता करें।

डॉ। वाईपी सिंह सीएमओ