ऐसे अलग होगी स्मार्ट रोड

स्मार्ट रोड पर सड़क पटरी पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।

सड़क पटरी की ग्रीन बेल्ट पर बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी।

सड़क किनारे फुटपाथ और सड़क पार करने के लिए क्रासिंग बनाई जाएंगी।

सड़क किनारे आकर्षक डिजाइनर टाइल्स लगेंगी।

सड़क पर जगह-जगह फ्री वाई-फाई जोन और बैठने के लिए वेटिंग स्टैंड बनाए जाएंगे।

सड़क किनारे जगह-जगह खडे़ होने वाले ठेले-खोमचों को व्यवस्थित करने के लिए वेडिंग जोन विकसित किया जाएगा।

सड़क पर ओपन वाटर लाइन, टेलीफोन लाइन समेत बिजली के पोल हटाकर लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा।

स्मार्ट रोड पर सड़क में बीच में लगी स्ट्रीट लाइट सड़क किनारे लगाई जाएंगी, जो एलईडी और एंटीक लुक में होंगी।

इस स्मार्ट रोड पर डिवाइडर खत्म कार पाìकग स्पेस दिया जाएगा।

रोड पर स्कूल, कॉलेज, बाजार आदि के बाहर आरओ वाटर एटीएम लगाए जाएंगे।

रोड पर जगह-जगह बरसात के पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम और रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा।

सड़क किनारे और बीच में डिवाइडर पर पत्थरों से तरह-तरह के डिजाइन बनाए जाएंगे।

इस रोड पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए सोलर बेस्ड स्टॉप बनेंगे।

रोड को स्मार्ट बनाने के लिए निगम ने 17 करोड़ का बजट प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा

रोड के निरीक्षण के इस सप्ताह विजिट करेगी लखनऊ की टीम

Meerut। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके तहत शहर की प्रमुख ईस्टर्न कचहरी रोड को बतौर स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया गया है और इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस योजना के तहत इस सप्ताह ईस्टर्न कचहरी रोड का निरीक्षण लखनऊ की टीम द्वारा किया जाएगा। टीम के निरीक्षण के बाद इस सड़क को स्मार्ट बनाने का काम तेजी से शुरू होगा।

बजट का इंतजार

दरअसल, राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने की योजना मुख्यालय स्तर पर तैयार की गई थी। इसमें मेरठ नगर निगम द्वारा तीन सड़कों का प्रस्ताव स्मार्ट रोड के लिए मुख्यालय भेजा गया था। जिसमें हापुड़ अड्डा से एल ब्लाक तिराहे तक, एल ब्लाक तिराहे से बिजली बंबा पुलिस चौकी तक और ईस्टर्न कचहरी रोड शामिल थी। इनमें से ईस्टर्न कचहरी रोड का चयन स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में किया गया है। यह रोड अब स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुसार विकसित की जाएगी। इसके लिए नगर विकास विभाग ने वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर वित्त मंत्रालय को भी भेज दिया है।

17 करोड़ का बजट

नगर निगम के निर्माण विभाग ने ईस्टर्न कचहरी रोड को स्मार्ट रोड बनाने के लिए 17 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा है। बजट स्वीकृत होते ही नगर निगम टेंडर प्रक्रिया करेगा और इसके बाद स्मार्ट रोड का निर्माण शुरू होगा। इस योजना के अनुसार ईस्टर्न कचहरी रोड को सíकट हाउस से कचहरी गेट स्थित अंबेडकर चौराहे होते हुए एनएएस कॉलेज तक फिर ईव्ज चौराहे तक स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ईस्टर्न कचहरी रोड को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत इस सप्ताह सड़क का निरीक्षण टीम द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण के बाद आगे की योजना पूरी होगी।

मनीष बंसल, नगरायुक्त