मेरठ (ब्यूरो)। गढ़ रोड पर नगर निगम की आदर्श वेंडिंग जोन योजना के बोर्ड में एक नहीं चार-चार हिंदी व्याकरण की गलतियों के साथ बोर्ड लगा दिया गया है। शहर की जागरुक नागरिक प्रीति त्यागी ने सोशल मीडिया पर निगम की इस गलती को पोस्ट कर सुधार की मांग की है।
बिना क्रॉस चेक किए लगाए बोर्ड
गौरतलब है कि नगर निगम ने हाल ही में गढ़ रोड पर आदर्श वेंडिंग जोन की शुरुआत की है। इस वेंडिंग जोन में निगम फ्रूट मार्केट, सब्जी मार्केट, फूड मार्केट बनाई है, लेकिन इस योजना की शुुरुआत में ही निगम की लापरवाही सामने आ गई है। निगम ने इस योजना के लिए लगाए बोर्ड में एक नही चार चार हिंदी व्याकरण की गलती की है। आदर्श की जगह आर्दश लिख दिया, वेंडिंग की जगह वेडिंग लिख दिया इतना ही नही फ्रूट मार्केट की जगह फु्रट मार्केट लिख दिया। इतना ही नही मार्केट तक भी निगम ने गलत लिखा है। गंभीर बात यह है कि नगरायुक्त, सहायक नगरायुक्त, अपर नगरायुक्त होने के बाद भी ये बोर्ड बिना क्रॉस चेक किए शहर में लगा दिए गए। आला अधिकारियों को इसकी सुध तक नही है।
पीएम और सीएम कर रहे प्रचार
गंभीर बात यह है कि इस बोर्ड पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो के साथ यह बड़ी बड़ी गलतियां की हुई हैं। योजना के प्रचार के लिए नगर निगम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो का सहारा तो लिया लेकिन उन्होंने योजना के नाम में ही गलतियां कर दी।
वेंडर स्तर पर यह गलतियां हुई हैं इस जांच कराई जा रही है कि बिना क्रॉस चेक किए यह बोर्ड कैसे लग गए। कल इन बोर्ड को बदलवा दिया जाएगा।
इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त