मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, नगर निगम के रिकार्ड में 146 से अधिक ऐसे अस्थाई कूड़ा स्थल हैं। जिन्हें हटाने के लिए निगम की प्लानिंग कई सालों से चल रही है। अब गर्मियों के दिनों में कूड़े में आग की घटनाओं के बढऩे की संभावना को देखते हुए इन कूड़ा स्थल पर निगरानी की प्लानिंग तैयार की गई है। इसके तहत निगम ने कूड़ा फेंकने और उसे जलाने वालों की धरपकड़ के साथ-साथ निगरानी के लिए अपने सुपरवाइजरों को अलर्ट कर दिया है। इसके अलावा स्थानीय कमेटी को तैयार किया गया है। जिसमेें स्थानीय लोगों को जोडऩे की योजना बनाई गई है। इसके तहत कूड़ा फेंकने और उसे जलाने वालों की मोबाइल से फोटो खींचकर निगम को भेजी जाएगी। नगर निगम आग पर तुरंत काबू पाने के लिए अपनी टीम को भेजेगा, साथ ही आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

जगह हो रही चिन्हित
इसके लिए नगर निगम पिछले सालों के रिकार्ड के अनुसार ऐसे कूड़ा स्थल या जगहों को चिन्हित करने में जुट गया है। जहां बार-बार आग की घटनाएं सामने आती हैं। इन जगह पर विशेष रूप से सुपरवाइजर व सफाई कर्मचारियों को नियमित सफाई व निगरानी के लिए लगाया जाएगा।

पांच हजार तक जुर्माना
हर साल की तरह इस साल भी कूड़ा जलाने वालों पर सख्ताई के लिए पांच हजार तक का जुर्माना व एफआईआर की कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि अभी जुर्माने की रकम का निर्धारण नहीं किया गया है।

निगम की पेट्रोलिंग टीम ऐसे संभावित स्थानों की निगरानी करेगी, जहां कूड़ा जलाने की घटनाएं बार-बार होती है। हर समय एक स्थान पर हमारे कर्मचारी रहें यह संभव नहीं है। ऐसे में स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा।
डॉ। गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी