शहर में अतिक्रमण और पॉलीथिन के खिलाफ चला अभियान

Meerut। नगर निगम प्रवर्तन दल ने बुधवार को हापुड़ रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसके तहत अतिक्रमण का कारण बन रहे सामान जब्त किया और अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया। वहीं प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर 80 किलो पॉलिथीन जब्त कर जुर्माना वसूल किया।

हटाया गया अतिक्रमण

नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्रॉली आदि सामान लेकर पहुंची। कमेले के पुल से अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के सामने अवैध तरीकों से लगे बड़े-बड़े टीन शेड को तोड़ा गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने खुद ही अपने टीन शेड उतार लिए। एक दुकान के सामने से रोड़ी डस्ट की ट्रॉली भर कर जब्त कर ली गई। सड़क किनारे रखी एक बड़ी मशीन को भी उठाकर जब्त कर नगर निगम में जमा करा दिया गया। कई जेनरेटर सेट्स को सड़क से उठाया गया। प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, हवलदार मुनेंद्र कुमार, रूपेश तोमर, जितेंद्र कुमार तथा हरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।

80 किलो पॉलीथिन हुई जब्त

वहीं बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर 80 किलो पॉलिथीन जब्त और 3000 रुपये जुर्माना वसूला। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने प्रवर्तन दल ने राजस्व निरीक्षक प्रदीप तालियान के साथ मिलकर शास्त्री नगर और हापुड़ रोड पर अभियान चलाकर 80 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त जब्त कर ली। टीम ने पहले कुटी चौराहा स्थित अग्रवाल ट्रेडर्स के यहां छापेमारी कर 20 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की और 3000 जुर्माना भी वसूला। इसके बाद टीम ने हापुड रोड स्थित मलिक ट्रेडर्स के यहां छापेमारी कर 60 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की। व्यापारी से फोन से संपर्क करने पर भी व्यापारी दुकान पर नहीं आया। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह, मलिक प्रवीण कुमार, जसवंत तोमर, हवलदार मुनेंद्र कुमार, जितेंद्र तोमर, रूपेश तो्मर और हरिंदर आदि लोग शामिल रहे ।