मेरठ (ब्यूरो)। भारत उत्थान न्यास महिला समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी मां तेरे रूप अनेक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। शुरुआत कविता सिंह व सोनल बादल द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुति और न्यास की राष्ट्रीय सचिव डॉ। नीरा तोमर के स्वागत भाषण से हुई। मुख्य अतिथि कानपुर महानगर की महापौर माननीय प्रमिला पांडे ने सभी को मदर्स-डे की शुभकामनाएं दीं।

मां से मिली प्रेरणा
विशिष्ट अतिथियों में पोर्टलैंड प्रभु सतीश ने बताया कि कर्नाटक के मध्यम परिवार में उनका जन्म हुआ और बचपन से ही संघर्षों का सामना करते हुए आज पोर्टलैैंड में एक कंपनी के निदेशक पद पर कार्यरत हैं। इसके पीछे उनकी मां ही प्रेरणा बनीं। जिन्होंने उन्हें प्रत्येक अवसर पर उनका साथ दिया। पीएसआईटी की वाइस चेयरमैन निर्मला सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं को समाज में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता प्रदान करने की बात कही। न्यास की राष्ट्रीय मंत्री कल्पना पांडे ने बताया कि वे झांसी में जरूरतमंदों के लिए सेवाकार्य करने के साथ-साथ ज्योतिष के क्षेत्र में भी सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैैं। संचालन न्यास की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। चित्रा सिंह तोमर व कोषाध्यक्ष डॉ। के स्वर्णा ने धन्यवाद दिया। मौके पर संरक्षक व न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुंतल, डॉ। अनीता निगम, मंजुला गुप्ता, निवेदिता चतुर्वेदी, डॉ। आनंदेश्वरी अवस्थी, संजय कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।