- जागरण चौराहा पर बस ने पीछे से मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा चार महीने के बेटे ने दम, मां की भी मौत

- आरोपी चालक मौके से हो गया फरार, पुलिस ने कब्जे में ले ली बस

- अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच पड़ताल शुरू

Meerut:

बुधवार को टीपी नगर थाना एरिया अंतर्गत दैनिक जागरण चौराहा पर पीछे से तेज गति से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक पर सवार महिला और उसके चार साल के बेटे को कुचल दिया। हादसे में महिला की बेटी और भाई बाल-बाल बच गए। इस दौरान चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर बस को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला

मोदीनगर की रहने वाली ख्भ् वर्षीय सुमन की शादी तीन साल पहले पूर्वा इलाही बख्श सैनियों वाली गली ब्रह्मपुरी में रहने वाले रूपेश से हुई थी। रूपेश मोदीनगर में एक बल्ब बनाने की फैक्ट्री में वर्क करता है। सुमन की रिश्तेदारी में एक शादी थी, जिसके चलते वह पंद्रह दिन पहले मायके में अपनी बेटी परी और चार महीने के बच्चे काव्य को लेकर गई थी। बुधवार दोपहर को सुमन का भाई प्रदीप स्पलेंडर बाइक से अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए जा रहा था। जिनके साथ काव्य और परी भी थी। जैसे ही दैनिक जागरण चौराहा के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे काव्य नीचे तेजी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुमन पर बस का पहिया चढ़ गया। सुमन ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में प्रदीप और परी बाल-बाल बच गए।

लेटलतीफ पुलिस

सूचना मिलने के काफी समय बाद टीपी नगर एसओ रणवीर यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लोगों ने पुलिस से इस घटनाक्रम की निन्दा करते हुए आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं दूसरी ओर आनन-फानन में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

जिसने भी देखा हादसा, भर आई आंखें

इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा, उसी की आंख भर आई। सुमन और उसके चार महीने के बच्चे की इस तरह दर्दनाक मौत होने से हर किसी के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। वहीं प्रदीप और परी भी काफी परेशान थे। इतने बड़े घटनाक्रम के बाद प्रदीप और परी घबराए हुए थे, पानी पिलाया गया तब जाकर उन्हें राहत मिली, रो-रोकर बुरा हाल था।

सड़क हादसे में काव्य और सुमन की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। प्रदीप और परी बाल-बाल बच गए हैं। बस कब्जे में ले ली है। आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है।

रणवीर यादव

एसओ

टीपी नगर