-उप चुनाव आयुक्त ने मांगी जिला प्रशासन ने 14 बिंदुओं पर जानकारी
- अतिसंवेदशील क्षेत्रों से लेकर हर गतिविधि पर आयोग चौकन्ना
-जिला प्रशासन ने मुहैया कराई डिटेल, सुविधाओं की समीक्षा की
आई एक्सक्लूसिव
अखिल कुमार
Meerut। 11 फरवरी को मेरठ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मेरठ प्रशासन चुस्त एवं मुस्तैद है। यही नहीं चुनाव आयोग मेरठ की हर हरकत पर नजर रखे हैं। वहीं आचार संहिता को लेकर भी चुनाव आयोग नजर रखे हैं। बावजूद इसके शहर के अपराध आंकड़ों को आईना दिखा रहे हैं। एक ओर चुनाव आयोग आचार संहिता के पालन के लिए समूची कवायद कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी कम नहीं हैं। गौरतलब है कि उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने मेरठ - सहारनपुर मंडल के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें 14 बिंदुओं पर आयोग ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी थी।
इन पर है नजर
- पब्लिक प्रॉपर्टीज पर लगे बैनर-पोस्टर पर
-सोशल मीडिया की हर हरकत पर है नजर
-अति संवदेनशील 781 बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम
----
वर्जन
11 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। लॉ एंड आर्डर बरकरार रहे इसको लेकर पुलिस-प्रशासन के अफसरों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।
बी। चंद्रकला, डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मेरठ
--------------------
नहीं थमे अपराध
- दो फरवरी 2017
शारदा रोड पर बदमाशों ने कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या की। तीन घायल
- 27 जनवरी 2017
पावली स्टेशन के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
22.जनवरी2017
डालूहेड़ा के जंगल में किशोरी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या
18.जनवरी 2017
सरधना के मोहल्ला किला खेवान में 18 जनवरी की रात को खद्दर कारोबारी की हत्या कर दी गई थी।
19.जनवरी 2017
छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला की गोली मारकर हत्या
18 जनवरी 2017
छीपीवाड़ा में मकान की छत पर विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
8.जनवरी 2017
कांच के पुल पर 10 हजार रुपये के लेन-देन के विवाद में रविवार रात को युवक का कत्ल
-------------------
यह हुई कार्रवाई
150 -अवैध हथियार पकड़े गए
237-जिंदा कारतूस पकड़े गए
18115-मेरठ में कुल शस्त्र
14493-कुल जमा कराए गए शस्त्र
1707-शांतिभंग के केसेज को खंगाला गया
---
ये मामले दर्ज
21-मुकदमे पुलिस द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज
1-एनसीआर आचार संहिता उल्लंघन में दर्ज
---
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत दी है। इसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी। मेरठ पुलिस लगातार छापे मारकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
-एसके सिंह, एसपी सिटी एवं नोडल पुलिस अधिकारी, विधानसभा चुनाव