मेरठ (ब्यूरो)। अगर आपको अपनी स्किल, कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस पर भरोसा हो, इसे रिप्रेजेंट करने का आर्ट पता है और भविष्य में ब्यूटी पीजेंट बनने का सपना देखा है तो आपके लिए मौका इंतजार कर रहा है। यह बेहतरीन ऑपच्र्युनिटी आपके लिए लेकर आ रहे हैं एक्ने स्टार प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट। यह मंच आपको खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका देने जा रहा है। 17 और 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूशन ऑफ टेक्नोलॉजी में आडिशन की शुरुआत हो जाएगी। पहले दिन प्रिलिमनरी राउंड और दूसरे दिन फाइनल राउंड का आयोजन किया जाना है।

क्या है ये प्लेटफार्म
मिस स्टारलेट ब्यूटी कांटेस्ट अपने कांटेस्टेंट्स को ऐसा एक्सेप्शनल प्लेटफार्म देता है, जो हर टेलेेंटेड फीमेल को अपनी स्किल, कॉन्फिडेंस और चार्म को पूरी बोल्डनेस के साथ रिप्रजेंट करने की इक्वल ऑपच्र्युनिटी देता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आलरेडी पूरी की जा चुकी है। लेकिन, किसी भी कारण से आपने यह मौका मिस कर दिया है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। आप रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 7906207161 पर भी संपर्क कर सकते हैैं.। अगर फिर भी आप रजिस्ट्रेशन से चूक जाती हैैं तो 17 जुलाई की सुबह वैन्यू पर रिपोर्ट करना होगा। आन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन से आपको इसमें पार्टिसिपेट करने का सुनहरा मौका मिल जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपको वैन्यू पर फ्री में ही मिलेंगे।

कौन कर सकता है पार्टिसिपेट
इस कांटेस्ट में 18 से 24 साल की कोई भी अनमेरिड गल्र्स हिस्सा ले सकती है। इसके अलावा कोई शर्त नहीं है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है। सिटी लेवल पर होने वाले आडिशन से विनर्स का चयन किया जाएगा। सेलेक्ट होने वाली ब्यूटी को लखनऊ में होने वाले स्टेट लेवल के राउंड में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा, मिस स्टारलेट का ताज लखनऊ में होने वाले इवेंट के बाद तय होगा।

क्या है प्राइज
विनर- एक लाख कैश प्राइज और क्राउन
फस्र्ट रनरअप- 50 हजार कैश प्राइज और क्राउन
सेकेंड रनर अप- 25 हजार का कैश प्राइज और क्राउन

ये हैं स्पांसर्स
पावर्ड बाई- चिक हर्बल साल्यूशंस
ज्वैलरी पार्टनर- इवरलाइट सेनको
इन एसोसिएशन विद- स्पिंज बीबी
मेकअप पार्टनर- लकमे सैलून

ये हैं हमारी ज्यूरी
चांदनी माथुर
विनर ऑफ ओपेरा मिसेज इंडिया ग्लोबल 2022
विनर ऑफ फैशन शो बेस्ट फोटोग्राफी
ऑस्टे्रलिया मैग्जिन फ्रंट कवर मॉडल रही हैं

मानवी श्रीवास्तव
डिजिटल क्रिएटर
ब्यूटी इंफ्लूएंसर

श्वेता सिंह
विनर ऑफ मिसेज नेचुरल ब्यूटी सीजन 4

वैन्यू
मेरठ इंस्टीट्यूशन ऑफ टेक्नोलॉजी, परतापुर

रिपोर्टिंग टाइम
सुबह 11 बजे

ये रहेंगी स्पेशल गेस्ट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करवाता रहा है। हालांकि पहले वूमेंस के लिए ही कार्यक्रम होता था, लेकिन इस बार यह गल्र्स के लिए किया जा रहा है जो अच्छा प्लेटफार्म है।
प्रतिभा कोठारी, ब्यूटी एक्स्पर्ट

ये प्लेटफार्म उन सभी गल्र्स के लिए एक सुनहरा और बेहद बड़ा मौका है, जो अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढऩा चाहती है और बस एक मौके की तलाश में हैैं।
डॉ। रचना पंडित, ब्यूटी एक्सपर्ट

मिस स्टारलेट का मंच हर उस लड़की के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जो अपने टेलेंट को सबके सामने लाने के लिए बस एक मौके की तलाश में है और ये मंच वो मौका दे रहा है।
रिया जावला, करियर काउंसलर

इस ऑडिशन में अधिक से अधिक गल्र्स को अपने हुनर को आजमाना चाहिए, यह बहुत अच्छा मौका है अपने मुकाम हासिल करने का।
स्वाति मल्होत्रा, हेड एमआईईटी किड्स