मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी के बैचलर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में करवाचौथ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग की सभी छात्राओं ने सहभागिता दिखाते हुए प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान भारतीय मेहंदी, अरेबिक मेहंदी, पाकिस्तानी मेहंदी, इंडो-अरेबिक मेहंदी, मोरक्कन मेहंदी, मुगलाई मेहंदी के विभिन्न डिजाइनों को लगाया गया।
शहजीन आई प्रथम
प्रतियोगिता में बीबीए-एचए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की रिजा खान और शहजीन ने उत्कृष्ट मेहंदी लगाकर प्रथम और द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य विभाग से डॉ। बबीता, डॉ। हिमांशी वही दूसरी ओर तिलक स्कूल ऑफ जर्नालिज्म से डॉ। बीनम यादव ज्यूरी पैनल में सम्मिलित हुई।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान डॉ। प्रिया सिंह एवं डॉ। पूजा चौहान एवं डॉ। शिखा वशिष्ठ, डॉ। नेहा, गर्ग डॉक्टर, अनीता जैन, डॉ। स्वाति शर्मा, डॉ। स्वाति अग्रवाल, तथा डॉक्टर रविश मौजूद रही। विभाग के सभी बच्चे भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।