मेरठ (ब्यूरो)। हापुड़ अड्डे चौराहे से लेकर बिजली बंबा बाईपास तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में हापुड अड्डे के व्यापारियों के व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं पर मंथन किया।

एडीएम सिटी से मिले
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर व जिला महामंत्री अकरम गाजी के नेतृत्व प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम सिटी बृजेश सिंह से हापुड़ अड्डे चौराहे से लेकर बिजली बंबा बाईपास तक की सड़क चौड़ीकरण के दौरान व्यापारियों को आ रही परेशानियों की जानकारी दी और इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ने कहा कि व्यापारियों का किसी भी रुप में उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि एनएचएआई मानक के अनुसार कार्य करती है तो उनका सहयोग किया जायेगा। युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाज़ी ने कहा कि हम चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण के समर्थन में है परंतु अगर अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीडऩ हुआ तो व्यापारियों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ेगा। अंत में अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि सरकार का कार्य व्यापारी हित के लिए उनको सुविधा देने के लिए है।

हापुड रोड का किया निरीक्षण
इसके बाद हापुड़ रोड के व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी और एनएचएआई की टीम, जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर व युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी साथ में हापुड रोड व चौराहे का औचक निरीक्षण किया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अकरम गाजी, अश्वनी खरबंदा, हाजी इमरान सिद्दीकी, सचिन कुमार, बालेश्वर नाथ, डॉ। शोएब, शोएब अंसारी, बालेश्वर नाथ, गोल्डी, बंटी रावत, राजा भाई आदि मौजूद रहे।