मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू में बी- फार्मा कोर्स शुरू होने जा रहा है, इसकी व्यवस्थाओं को लेकर फार्मेसी ऑफ इंडिया की भी प्रक्रिया चल रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इसको लेकर नौ जून को यानि आज बैठक करने जा रहा है। जो फाइनेंस कमेटी द्वारा की जाएगी और इस कोर्स को शुरू करने के लिए आज बजट तय किया जाएगा। सीसीएसयू के अधिकारियों का कहना है कि नए शिक्षा सत्र से यूनिवर्सिटी प्रशासन बी-फार्मा का कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके लिए पीएफआई की टीम तैयारी में है। पीएफआई का निरीक्षण होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

60 सीटें हो सकती है कोर्स में

प्रो। वाई विमला के अनुसार यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 60 सीटें हो सकती है, हालांकि इसका निर्धारण पीएफआई की तरफ से ही किया जाएगा, लेकिन इतना अंदाजा लगाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तय किया कि बी-फार्मा के लिए अलग से नई बिल्डिंग इंजीनियरिंग विभाग में बनाई जाएगी। अस्थायी रूप से बिल्डिंग का चयन जल्द किया जाएगा।

छात्रों को होगा फायदा

सीसीएसयू की सीनियर प्रो वाई। विमला का कहना है कोर्स का वाकई ही स्टूडेंटस को बहुत फायदा होगा। उनको बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

सीसीएसयू में 13 जून को एकेडिमक काउंसिल की बैठक का आयोजन किया जाएगा। दरअसल प्री पीएचडी कोर्स को लेकर बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक पहले हो चुकी है। जिसमें सलेबस को लेकर चर्चा हुई थी। इस कोर्स को लेकर अंतिम मुहर 13 को बैठक में होगा।