- दसवीं में 97.81 परसेंट स्टूडेंट्स हुए पास
- मेरठ में 12 परसेंट स्टूडेंट्स को मिला टेन सीजीपीए
Meerut : सीबीएसई का दसवीं का रिजल्ट शनिवार को आ गया है। रिजल्ट में देहरादून रीजन के आठ जिलों में 97.81 परसेंट रिजल्ट के साथ मेरठ ने पहला स्थान हासिल किया है।
ऐसा रहा रिजल्ट
-देहरादून रीजन में 9.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने हासिल किया टेन सीजीपीए।
-मेरठ में 1780 (12.95 परसेंट) स्टूडेंट्स ने टेन सीजीपीए हासिल किया है।
-टेन सीजीपीए हासिल करने में मेरठ अन्य जिलों से आगे है।
ये हैं देहरादून रीजन से जुड़े जिलों का हाल
जिला - पास परसेंटेज - 10 सीजीपीए परसेंट में
मेरठ 97.81 12.95
गौतमबुद्धनगर 97.49 11.41
नैनीताल 96.59 8.16
सहारनपुर 96.10 5.44
बरेली 96.02 7.87
गाजियाबाद 95.33 10.0
देहरादून 95 5.74
मुजफ्फरनगर 94.95 9.20
बेहतर रहा रिजल्ट
- मेरठ में पास हुए 13 हजार 441 स्टूडेंट्स
मेरठ। सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट आते ही स्टूडेंट्स के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। दोपहर दो बजे रिजल्ट डिक्लेयर होना था, लेकिन सीबीएसई ने समय से लगभग आधा घंटा पहले ही रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। एग्जाम में मेरठ से 13 हजार 741 स्टूडेंट्स बैठे थे। इनमें से कुल 13 हजार 441 ने एग्जाम पास किया है।
सीजीपीए
कमुलेटिव ग्रेडिंग प्वाइंट एवरेज